पटना, (वेब वार्ता)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई। इसके बाद जांच के लिए उन्हें पटना के राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया है। यहां चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, लालू यादव की तबीयत बुधवार की सुबह ही बिगड़ी थी। इसके बाद चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सलाह दी।
बताया जा रहा है कि लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई।
सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव को दिल्ली जाना था, लेकिन राबड़ी आवास से जैसे ही एयरपोर्ट के लिए निकले, उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया और उन्हें चेकअप के लिए पटना के एक निजी अस्पताल लाया गया। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं।
लालू यादव किडनी, हृदय और डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। हाल ही में उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था। लालू यादव का सिंगापुर में किडनी का ट्रांसप्लांट भी हो चुका है।
सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी उन्हें दान दी थी। किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद से ही लालू यादव विशेष सुविधा और निगरानी में रहते हैं। यहां तक कि लालू यादव राजधानी के साथ राज्य में जहां कहीं भी जाते हैं, अपने विशेष वाहन से ही जाते हैं।
गौरतलब है कि लालू यादव रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली जाते रहे हैं। इस बीच, उनकी तबीयत खराब होने की खबर के बाद राजद के समर्थक चिंता में डूब गए हैं। जिस अस्पताल में लालू यादव पहुंचे हैं, उसके पास कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई है। राजद समर्थक लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं, अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
Patna, Bihar: On RJD chief Lalu Prasad Yadav’s health, RJD leader Tejashwi Yadav says, “For several days, he had a wound on his shoulder, which caused severe infection. We were continuously monitoring him and found that his blood pressure remained very low. Today, when he was to… pic.twitter.com/6ztjV0CG2q
— IANS (@ians_india) April 2, 2025