“मेरा युवा भारत” हरदोई द्वारा भरखनी ब्लॉक में भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित
हरदोई , लक्ष्मीकांत पाठक (वेब वार्ता)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर “मेरा युवा भारत” हरदोई द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को ब्लॉक भरखनी के बालभद्र सिंह माध्यमिक विद्यालय, सुल्तानपुर में किया गया। इस अवसर पर देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया गया।
देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें युवा : सुरेश चंद्र दुबे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय थल सेना के सेवानिवृत्त नायक श्री सुरेश चंद्र दुबे उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को कारगिल युद्ध की वीरगाथा सुनाई और उन्हें देश सेवा के लिए सदैव तैयार रहने का आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम संयोजक अभिषेक पाठक ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया।
वीर शहीदों की याद में पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण पर बल
वरिष्ठ शिक्षक गजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की कुर्बानी को याद करते हुए कहा कि,
“देश की रक्षा के लिए प्राण देने वाले जवानों की स्मृति को हमें जीवन भर संजोकर रखना चाहिए।”
कार्यक्रम में वीर शहीदों की स्मृति में पौधरोपण भी किया गया। मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र दुबे ने पर्यावरण संरक्षण को भी देशसेवा का एक माध्यम बताते हुए युवाओं से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उन्हें संरक्षित रखने की अपील की।
100 मीटर दौड़ में दिखा युवाओं का उत्साह
कार्यक्रम के दौरान 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
युवकों की दौड़ में:
🥇 प्रथम – शिवम
🥈 द्वितीय – पंकज
🥉 तृतीय – आर्यनयुवतियों की दौड़ में:
🥇 प्रथम – विभा
🥈 द्वितीय – काजल
🥉 तृतीय – आर्यन्शी
युवाओं की भागीदारी जरूरी: प्रतिमा वर्मा
जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने कहा कि,
“देशहित में युवाओं की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रप्रेम, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा की भावना से जोड़ा जा सकता है।”
उन्होंने कहा कि “मेरा युवा भारत” का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि देश के युवा विभिन्न मंचों पर आगे आकर समाज और राष्ट्र के लिए योगदान दें।
कार्यक्रम में सक्रिय रहा युवा मंडल
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंडल सुल्तानपुर, भूलभुला गंज और अनंगपुर की अहम भूमिका रही। उपस्थित प्रमुख युवा प्रतिभागियों में अजय राजपूत, सोनू चौहान, राजकुमार, सौरभ सिंह, विद्या सागर, सत्यराम आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में अभिषेक पाठक, “मेरा युवा भारत” स्वयंसेवक ने सभी आगंतुकों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया।