-भारतीय सशस्त्र बलों के अटूट साहस और बलिदान का प्रतीक है यह दिवस : शकुन्तला चौहान
-रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई जिला संगोष्ठी
कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में शनिवार को रविन्द्र नगर स्थित भाजपा कार्यालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सेना द्वारा दिखाई गई अद्वितीय वीरता और बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी शकुन्तला चौहान ने कहा कि कारगिल विजय दिवस इतिहास के उन गौरवशाली पलों में से एक है, जो भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत साहस और बलिदान को सम्मान देता है।
उन्होंने कहा—
“26 जुलाई केवल एक तिथि नहीं, बल्कि हिमालय की दुर्गम चोटियों पर विजय का प्रतीक है। यह हमारे सैनिकों की वीरता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का परिचायक है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर हम सभी को एकता, देशभक्ति और समाज में सहअस्तित्व की भावना को और अधिक प्रबल बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा—
“कारगिल विजय दिवस हमें यह याद दिलाता है कि किस प्रकार हमारे वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सीमाओं की रक्षा की। हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।”
संगोष्ठी में हाटा विधायक मोहन वर्मा, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद मिश्र, लल्लन मिश्र एवं जगदम्बा सिंह सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पराक्रम को नमन किया।
पूर्व सैनिक संघ के जिला उपाध्यक्ष लालबहादुर त्रिपाठी ने युद्ध के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए उपस्थित लोगों को कारगिल के संघर्षों से अवगत कराया, जिससे माहौल भावुक हो गया।
इन वीरों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए कैप्टन दयाशंकर पाण्डेय, कैप्टन शमसुद्दीन, अनिल त्रिपाठी, सुरेश पाण्डेय, श्यामबदन यादव, राजकिशोर ओझा, जसवन्त राव, राजेश राव, सत्येन्द्र राय, विनोद सिंह, अमरनाथ कुशवाहा, मुरारी शर्मा, शारदा मद्धेशिया, मस्तराज गुप्ता, एवं ओमप्रकाश पाण्डेय को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मंत्री एवं संयोजक विवेकानंद शुक्ल ने किया।
विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, मण्डल अध्यक्ष, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्षगण, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
टिप्पणी: कारगिल विजय दिवस पर आयोजित यह संगोष्ठी न केवल वीरता की गाथा का स्मरण थी, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की चेतना जाग्रत करने का माध्यम भी बनी।