हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। विकासखंड कछौना के ब्लॉक सभागार में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी के०के० त्रिपाठी ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के निर्देशा अनुसार नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए 5 वर्ष से 8 वर्ष तक व नामांकित बच्चे कक्षा एक व दो के निपुण करना है।प्री-प्राइमरी के बच्चों को सर्वांगीण विकास में बाल विकास पुष्टाहार विभाग आंगनवाड़ी की काफी भूमिका होती है। निपुण बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुस्तक स्टेशनरी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी के०के० त्रिपाठी ने जनसामान्य व अभिभावकों को निपुण लक्ष्य से अवगत कराया। शिक्षक बेहतर कार्य कर नौनिहालों के भविष्य संवारने में अपनी भूमिका ईमानदारी से पालन करें। आज के बच्चे कल के बेहतर नागरिक होते हैं। इस अवसर पर शिक्षक गण, नोडल शिक्षक, एआरपी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।
कछौना ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com