हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। बीते शनिवार को सीतापुर में एक दिन-दहाड़े एक पत्रकार की सरेराह गोली मारी कर हत्या कर दी गयी।जिसके कारण देश के पत्रकारों में उबाल आ गया है । तमाम पत्रकार संगठन उप्र के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर हत्यारों पर कठोर कार्रवाई व दिवंगत पत्रकार के परिवार को सरकारी नौकरी व मुआवजा की मांग कर रहे हैं।इसी क्रम में आज तहसील शाहाबाद में हरदोई पत्रकार एसोशिएशन के तहसील अध्यक्ष रामप्रकाश राठौर की अगुवाई में कस्बे के डाक बंगले में शोक सभा का आयोजन कर पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखा। उसके बाद प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे वहां मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम देकर पत्रकार के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा दिवंगत पत्रकार के परिवार को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपए मुआवजा दिये जाने की मांग की। इस मौके पर ओम देव दीक्षित, उमैर अली खान, संजीव राठौर, पंकज मिश्रा श्यामू, मोहित गुप्ता, नर्वेश कुमार, रामगोपाल यादव, मदन सिंह, राजीव शर्मा, गोविंद सिंह, मुंशी खान, इजहार खान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में शाहाबाद के पत्रकारों में उबाल, एसडीएम को ज्ञापन देकर की कठोर कार्रवाई की मांग
