ग्रेटर नोएडा, (वेब वार्ता)। थाना बिसरख पुलिस ने शनिवार सुबह गौर सिटी के पास मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी बदमाश सूरज उर्फ संतोष (28 वर्ष), निवासी फिरोजाबाद, के पैर में गोली लगी है। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ह्रदयेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख थाना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा। पीछा करने के बाद पुलिस ने जब उसे घेरा, तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी तमंचा, कारतूस, दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल और शाहबेरी स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से चोरी किए गए लाखों रुपए कीमत के जेवरात बरामद किए हैं। सूरज ने अपने साथियों के साथ मिलकर हाल ही में ज्वेलरी की दुकान से बड़ी चोरी की थी। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा में ज्वेलरी शॉप का चोर मुठभेड़ में घायल, लाखों के जेवरात बरामद



