Tuesday, December 23, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

जलालाबाद तहसील में जन्म प्रमाण पत्र शिविर, 1033 छात्रों ने किए आवेदन

शाहजहांपुर, राम निवास शर्मा (वेब वार्ता)। शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील में शुक्रवार को एक सराहनीय पहल के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य उन स्कूली बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनवाना था, जिनके पास अब तक यह अनिवार्य दस्तावेज नहीं था। इस शिविर में कुल 1033 छात्रों के आवेदन लिए गए।

डीएम के निर्देश पर हुआ आयोजन

यह कैंप जिलाधिकारी के निर्देश पर जलालाबाद तहसील के सभागार में लगाया गया। शिविर का संचालन उप जिलाधिकारी प्रभात राय के निर्देशन में किया गया, जिसमें तहसीलदार पैगाम हैदर और खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

10 न्याय पंचायतों से जुड़े सभी स्कूल शामिल

कैंप में जलालाबाद ब्लॉक की सभी 10 न्याय पंचायतों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया। इन स्कूलों से ऐसे छात्रों की पहचान की गई जो डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से वंचित थे, क्योंकि उनके पास जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड नहीं थे।

प्रत्येक पंचायत के लिए बना नोडल शिक्षक

हर न्याय पंचायत से एक शिक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, जिनका कार्य था अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों से बच्चों की सूची तैयार कर जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन व दस्तावेज तैयार कराना। इससे शिविर में कार्य प्रणाली व्यवस्थित और प्रभावी रही।

डिजिटल डाटा तैयार, आवेदन प्रक्रिया सरल

शिविर में सभी छात्रों के डिजिटल फॉर्म भरे गए और उनकी संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की स्कैनिंग कराई गई। इस प्रक्रिया को ऑनलाइन फॉर्मेट में जिलाधिकारी कार्यालय भेजा गया, जिससे प्रमाण पत्रों को जल्द जारी किया जा सके।

मुख्य तथ्य:

  • 🔹 स्थान: तहसील सभागार, जलालाबाद

  • 🔹 कुल आवेदन: 1033

  • 🔹 अधिकारियों की भूमिका:

    • उप जिलाधिकारी प्रभात राय (पर्यवेक्षण)

    • तहसीलदार पैगाम हैदर (संचालन)

    • खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी (शैक्षिक समन्वय)

  • 🔹 लाभार्थी: डीबीटी और आधार कार्ड से वंचित छात्र-छात्राएं

  • 🔹 जुटे सभी शिक्षक: हर पंचायत से एक नोडल शिक्षक नियुक्त

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles