Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी मामला: सपा नेता ने मौलाना के खिलाफ दी शिकायत, कार्रवाई की मांग

लखनऊ, (वेब वार्ता)। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मो. इखलाक ने सोमवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ शिकायत देकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह कार्रवाई साजिद रशीदी की ओर से सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ बीते दिनों एक टीवी चैनल पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद की गई है। मौलाना के इस टिप्पणी से सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है, जिसके चलते मो. इखलाक सोमवार को सपा के अन्य नेताओं के साथ हजरतगंज थाने पहुंचे और शिकायत पत्र सौंपा।

समाजवादी पार्टी के नेता इखलाक ने कहा कि दो दिन पहले मौलाना साजिद रशीदी ने हमारी पार्टी के सांसद डिंपल यादव के खिलाफ एक टीवी चैनल पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। हमने इसका तुरंत विरोध किया और उनसे कहा कि अगर गलती से उनके मुंह से कुछ निकल गया, तो वे माफी मांग सकते हैं। लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। इसी के खिलाफ हम आज थाने में ज्ञापन देने आए हैं। उन्होंने कहा कि हम इंस्पेक्टर साहब से मांग करते हैं कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि यह संदेश जाए कि समाज को बांटने वाला कोई भी व्यक्ति, चाहे वह मौलाना हो, पंडित हो या किसी भी धर्म-जाति का हो, न तो समाजवादी पार्टी उसे बर्दाश्त करेगी और न ही सरकार को करना चाहिए।

इखलाक ने आगे कहा कि मैं स्वयं एक मुसलमान हूं, लेकिन मैं साजिद रशीदी को मौलाना नहीं मानता। हमारे धर्म में किसी का दिल दुखाने की इजाजत नहीं है। उनकी बात बिल्कुल अस्वीकार्य है। हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, जो समाज को बांटने का काम करते हैं, ताकि यह संदेश स्पष्ट हो कि समाजवादी पार्टी और सरकार ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles