Saturday, March 15, 2025
Homeराज्यमदनी मस्जिद प्रकरण में सपा के 18सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष...

मदनी मस्जिद प्रकरण में सपा के 18सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में हाटा मस्जिद का जायजा लिया

बिना सक्षम न्यायालय के आदेश के बावजूद पैमाइश के समय गड़बड़ी करके मस्जिद का कुछ अंश बुलडोजर से तुड़वाना न्याय का गला घोटना- लाल बिहारी यादव

कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा कस्बे में स्थित मदनी मस्जिद प्रकरण की जांच तथा पीड़ित पक्ष से वार्ता के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा नामित प्रतिनिधि मंडल विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में मंगलवार को हाटा तहसील में पहुंचकर क्षतिग्रस्त मस्जिद का अवलोकन किया तथा हाजी साहब के परिवार से मिलकर मस्जिद के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा हाटा कोतवाली में दर्ज एफआईआर के बारे में भी वार्ता की। मीडिया के समक्ष नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने कहा कि सबसे पहले मैं हाटा क्षेत्र के अल्पसंख्यक भाइयों को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं कि आपने इस विकट घड़ी में भी धैर्य का परिचय दिया यहां का प्रशासन चाहता था कि यहां विवाद उत्पन्न हो तथा इस क्षेत्र में सौहार्द बिगड़े परंतु मस्जिद कमेटी के जिम्मेदार सदस्य तथा इस क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों ने ऐसी मंसूबों पर पानी फेरते हुए किसी विवाद को उत्पन्न नहीं होने दिया। यह मस्जिद की जमीन बैनामा की जमीन है बैनामा के बाद सीमांकन के उपरांत ही मस्जिद का निर्माण हुआ है उस समय प्रशासन में कोई प्रतिरोध नहीं उत्पन्न किया जबकि पैमाइश के बाद ही मस्जिद का निर्माण कार्य हुआ है उस समय हाटा तहसील के राजस्व विभाग के अधिकारियों के समक्ष पैमाइश के बाद ही कंट्रक्शन का काम शुरू हुआ था। उस समय अधिकारी बेईमानी नहीं किए होंगे, इस बात का पुख्ता सबूत है कि पैमाइश के बाद ही मदनी मस्जिद निर्माण कार्य शुरू हुआ है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी एक वाद में आदेश पारित किया कि किसी भी धर्मस्थल पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं होगी उसके बावजूद भी सात-सात बुलडोजर लगाकर मस्जिद के एक परत को तोड़ा गया यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी अवहेलना किया गया है। जब 29 डेसिमल भूमि मस्जिद के लिए खरीदी गई तथा 28 डेसिमल पर मस्जिद का भवन बना है उसके बाद भी कुशीनगर प्रशासन का कहना है कि यह आबादी की भूमि है आबादी श्रेणी 6-(2) की भूमि पर जिस व्यक्ति का कब्जा होता है उसी का स्वामित्व भी माना गया है प्रधानमंत्री ने भी घरौली योजना के अंतर्गत ड्रोन कैमरे से सत्यापन करके ऐसे भूमि के मालिकों को घरौली बनाकर मालिकाना हक देने का कार्य कर रही है। कुशीनगर प्रशासन में मदनी मस्जिद प्रकरण में गैर जिम्मेदाराना हरकत करते हुए नियम कानून को ताक पर रखकर मस्जिद के अंश को तुड़वाने का कार्य किया है इसका सारा पेपर तथा पीड़ित पक्ष का एविडेंस लेकर प्रतिनिधिमंडल से विचार विमर्श करने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रेषित की जाएगी साथ ही कहा कि विधान परिषद सत्र में मदनी मस्जिद प्रकरण को उठाया जाएगा तथा निष्पक्ष कार्रवाई की सरकार से मांग की जाएगी ताकि आने वाले समय में जानबूझकर प्रशासन अगला किसी कदम को ना उठावे तथा जनता एवं पीड़ित को न्याय मिले इसके लिए विधान परिषद की कार्रवाई में मेरे द्वारा इस प्रश्नों को उठाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह पूर्व सांसद बालेश्वर यादव सपा जिला अध्यक्ष शकूरुल्लाह अंसारी,  इलियास अंसारी, राजेश सिंह उर्फ बंटी बाबू, पूर्व एमएलसी राम अवध यादव, डॉ. उदय नारायण गुप्ता, मधुर श्याम राय तथा जनपद के समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी नेता तथा हाटा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments