बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। ताहिरा गर्ल्स इंटर कॉलेज जरवा रोड तुलसीपुर में रविवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ नाटक, देशभक्ति से ओत प्रोत स्टंट, वाल विवाह पर आधारित नाट्य मंचन का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम मनोहर तिवारी प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर, विशिष्ट अतिथि अहमद हुसैन ग्राम सेवक लुंबिनी नेपाल तथा शमशेर आलम एस ओ जी एवं इरशाद अहमद ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों एवं विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। संचालन व व्यवस्था के लिए विद्यालय के संस्थापक मौलाना मंसूर अहमद मदनी संस्थापक प्रबंध तंत्र की सराहना की।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक्टिविटी पर आधारित परचम में मिलते है, जन्नह जन्नह खुशआमदीद-खुशआमदीद कार्यक्रम किए गए। नाटक -बेटी पढ़ाओ की काफी सराहना की गई। स्पीच इंग्लिश, देश भक्ति स्टंट कार्यक्रम, विभिन्न विषयों पर हिंदी, उर्दू भाषण, नाटक बाल विवाह अपराध, वाद विवाद कार्यक्रम किए गए।
इस अवसर पर ताहिरा गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक ओसामा मंसूर के द्वारा आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए विद्यालय को और आगे बढ़ाने के लिए आए हुए अभिभावकों को विश्वास दिलाया। आए हुए अतिथियों नें बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किये गए विविध कार्यक्रम की भी सराहना की। साथ ही साथ विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉप तीन छात्राओं ज़ैनब पुत्री निसार अहमद, मनीषा कनौजिया पुत्री काशीराम, माहेरा नसीर पुत्री मोहम्मद नसीरऔर उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक असलम खान, मोहम्मद शारिक़ सल्फी, प्रधानाध्यापक( फ़ौजान पब्लिक स्कूल) मौलाना मोहम्मद इलियास एवं अभिभावक गणमौजूद रहे।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक, देशभक्ति से ओत प्रोत स्टंट, वाल विवाह पर आधारित नाट्य मंचन का आयोजन किया



