कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में होली के पूर्व गन्ना मूल्य भुगतान कर रामकोला की त्रिवेणी चीनी मिल ने निरन्तर भुगतान करते रहने की अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखा है। होली पर्व के अवसर पर 04 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का 13 करोड़ 75 लाख रूपये का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। इसके पूर्व चीनी मिल ने 25 फरवरी तक भुगतान किया था।
इसकी जानकारी देते हुए चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने बताया कि किसानों का हित मिल के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वह ताजाए साफ.सुथरा गन्ना ही मिल को आपूर्ति करेंए जिससे उनकी गन्ना आपूर्ति की गुणवत्ता बनी रहे और भविष्य में बेसिक कोटा बढ़ने का लाभ मिल सके। उन्होंने बसंतकालीन गन्ने की बुआई पर जोर देते हुए किसानों से अपील किया कि कि वह उच्च गुणवत्ता वाली किस्मों को.118ए को.15023ए कोलक.14201ए कोलक .94184 प्रजाति के गन्ने की बुआई करें। इसके अलावा गन्ने की फसल को रोगों से बचाने और उत्पादन बढ़ाने के लिए अनुदान पर उपलब्ध ट्राइकोडर्मा का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की सलाह दी।
Trending Now
कुशीनगर में रामकोला चीनी मिल ने चार मार्च तक तथा ढा़ढा़ चीनी मिल ने किया गन्ना मूल्य का भुगतान
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com
खबरें और भी