हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। थाना टड़ियावां क्षेत्र के रावल गांव में पति ने अपनी पत्नी को फरसा से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही टड़ियावां पुलिस मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है। घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश ने बताया कि रावल गांव निवासी ज्ञानेंद्र ने अपनी पत्नी कीर्ति की गन्ना काटने वाले औजार मार कर हत्या कर दी है। ज्ञानेंद्र की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी। पुलिस ने ज्ञानेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना में तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जायेगी। पुलिस द्वारा अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।