Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

खरखौदा में जिला नगर योजनाकार विभाग के द्वारा किया गया अवैध निर्माणों को ध्वस्त

सोनीपत (खरखौदा), सुनील कुमार (वेब वार्ता)। जिला नगर योजनाकार(डीटीपी) अजमेर सिंह ने बताया कि जिले में पनप रही अवैध काॅलोनियों और निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही ध्वस्त करने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को जिला नगर योजनाकार, सोनीपत की ईन्फोरसपमैन्ट टीम द्वारा खरखौदा की राजस्व सम्पदा में शहरी क्षेत्र में लगती हुई 6.15 एकड़ में बनी 2 अवैध काॅलोंनिया जिसमें 27 डीपीसी 1 बाउडरी वाॅल व कच्चे रास्ते को जिला प्रशासन की मदद से कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया गया। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है।
इन्फोरसमैन्ट टीम द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही में और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध निर्माण/कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वालो के मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण/कालोनी को तोड़ा जा सके।
डीटीपी ने आम जनता से आह्वान किया  कि अवैध कालोनी में निर्माण करके अपनी मेहनत की कमाई को बरर्बाद ना होने दें। कोई भी अवैध निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है। इस बारे में विस्तिृत जानकारी हेतू जिला नगर योजनाकर कार्यालय सोनीपत, प्रथम तल, एच.एस.वी.पी काॅम्पलैक्स, सैक्टर-15, सोनीपत में सम्पर्क करें।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles