बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। तुलसीपार्क में नगर पालिका द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर महंत मिथिलेश नाथ योगी एवं विशिष्ट अतिथि उदासीन संगत गेल्हापुर के महंत वृजानंद,सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल,आरएसएस जिला प्रचारक जितेंद्र,भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा व निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,डीपी सिंह बैस ने लोगों के अवीर व गुलाल का तिलक लगाकर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आयोजक नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। होली मिलन समारोह में गोरखपुर से आए भोजपुरी लोक गायकों ने फगुवा गीत एवं वृंदावन से आए कलाकारों ने रासलीला प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल गिले शिकवे भूलकर होली की शुभकामनाएं दी। समारोह में आए हुए अतिथियों ने कहा कि यह त्योहार एकता एवं भाईचारे का संदेश देता है। इसमें दुश्मन भी गिले शिकवे भूलकर एक हो जाते हैं। ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता बढ़ती है। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने गुझिया,ठंडाई सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। इस दौरान भाजपा के जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी,भाजपा अवध क्षेत्र के सह संयोजक विनय कुमार मिश्र,लाक प्रमुख श्रीदत्तगंज हेमंत जायसवाल,ब्लाक प्रमुख पचपेड़वा मनोज तिवारी,महिपाल चौधरी,गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा,पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा,एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.जेपी पांडेय,संस्कार भारती जिलाध्यक्ष देव कुमार मिश्र,ताराचंद्र अग्रवाल,डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव,अविनाश मिश्रा,डॉ तुलसीश दुबे,संजय शर्मा,सर्वेश सिंह,अम्बरीष शुक्ला,शुभेंद्र मिश्र गौरव,शिवम मिश्रा,संजय शुक्ला,अंकित त्रिपाठी,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी,भाजपा नेत्री शेरावाली शुक्ला,समस्त सभासदगण सहित
अन्य लोग मौजूद रहे।
नगर पालिका द्वारा तुलसी पार्क में होली मिलन समारोह हुआ आयोजित
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com