हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। लखनऊ में आयोजित सातवीं ओपन राष्ट्रीय जूनियर ताईक्वांडो चैंपियन शिप प्रतियोगिता में गोल्ड और ब्रांज मेडल जितने वाले छात्रों को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।राष्ट्रीय जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता में हरदोई के जयपुरिया स्कूल के छात्र अथर्व शुक्ला और हर्ष कुमार को गोल्ड,प्रत्युष प्रताप सिंह और रचित को ब्रांज मेडल दिया गया।बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्री जादौन ने मेडल पाने वाले विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।उन्होंने कहा आत्म रक्षा के गुर सीख कर आप लोग जिले का नाम रोशन करेंगे।
हरदोई के पुलिस कप्तान ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन करने वाले छात्रों को बांटे प्रशस्ति पत्र



