-पत्नी के सिपाही से अवैध संबंधों से आहत युवक की आत्महत्या, पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप
हरदोई, लक्ष्मीकांत पाठक (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद अंतर्गत थाना टड़ियावां क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां 32 वर्षीय युवक रंजीत यादव ने अवैध संबंधों से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार हरिहरपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही शेष कुमार को ठहराया है। मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
दीवार पर लिखा आखिरी संदेश, जेब से मिला सुसाइड नोट
रंजीत यादव का शव हरिहरपुर पुलिस चौकी के ठीक पास एक पेड़ से लटकता मिला। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है:
“मेरी मौत का जिम्मेदार शेष कुमार सिपाही है।”
इसके अलावा उसने अपने घर के पास की दीवार पर भी रंग से बड़े अक्षरों में अपने हालात बयां किए। सुसाइड नोट और दीवार की इबारतों ने इस आत्महत्या को सुनियोजित और आरोपों से भरा हुआ मामला बना दिया है।
पत्नी ने कबूले सिपाही से संबंध, पिता और भाई का भी आरोप
मृतक की पत्नी से जब घटना के बारे में पूछा गया तो उसने भी स्पष्ट रूप से कहा:
“जो बोर्ड में लिखा है, वही हुआ है।”
जब उससे सिपाही से अवैध संबंधों के बारे में पूछा गया तो उसने कहा:
“हाँ, मेरी उससे बात होती थी।”
मृतक के पिता सुरेश सिंह और भाई दीपू यादव ने भी सिपाही शेष कुमार पर बहू से संबंध बनाने और बेटे को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है।
सिपाही ने पत्नी से नजदीकियां बढ़ाई, शिकायत करने पर धमकी दी
सूत्रों की मानें तो चार महीने पहले रंजीत ने थाना टड़ियावां को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उसने शिकायत की थी कि उसकी भैंस चोरी हो गई है। इसी सिलसिले में उसकी पत्नी की सिपाही शेष कुमार से बातचीत शुरू हुई।
सिपाही ने मदद के बहाने महिला से नजदीकियां बढ़ाईं और शारीरिक संबंध बनाए।
रंजीत ने एक दिन दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों पकड़ लिया और जब उसने चौकी पर शिकायत करने की कोशिश की, सिपाही ने उसे धक्का देकर भगा दिया और धमकी भी दी।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
रंजीत यादव गाँव में खेती मजदूरी करता था और उसके पिता चौकी के पास एप्लीकेशन लिखने का कार्य करते हैं। तीन भाइयों में रंजीत मंझला था। मृतक की शादी को 6 वर्ष हुए थे और उसके दो बेटियां हैं — एक 3 साल की और दूसरी 5 साल की।
पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच
घटना की सूचना मिलने पर एएसपी नृपेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा:
“युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सुसाइड नोट, दीवार पर लिखी बातें और अन्य साक्ष्यों की गहनता से जांच की जा रही है।”
एसपी नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने निष्पक्ष जांच और उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने आरोपी सिपाही को किया गिरफ्तार, निलंबित
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन और एएसपी नृपेंद्र कुमार ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी। परिजनों की तहरीर पर टड़ियावां थाने में सिपाही शेष कुमार के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया है।