Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई: सड़क हादसे में चावल व्यापारी की दर्दनाक मौत, परिवार सदमे में

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। जनपद के संडीला कोतवाली क्षेत्र में रविवार भोर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 34 वर्षीय चावल व्यापारी की मौत हो गई। घटना कोथावा-संडीला मार्ग पर बेरुआ मोड़ के समीप हुई, जहां बाइक सवार व्यापारी कुत्ते को बचाने के प्रयास में सड़क पर गिर गया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान गुंजन वैश्य (उर्फ़ अंशु) निवासी नई बस्ती, बेनीगंज के रूप में हुई है।

बैठक से लौटते समय हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, गुंजन वैश्य जयपुर में आयोजित एलआईसी की “द ज्वेल्स रिज़ार्ड” बैठक में भाग लेने के बाद संडीला से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेरुआ मोड़ के पास सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक असंतुलित हो गई और वह सिर के बल सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही वह बेहोश हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने दी सूचना, अस्पताल में मृत घोषित

सुबह-सुबह जब ग्रामीणों की नजर घायल अवस्था में पड़े युवक पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। बरगद तिराहा चौकी से पहुंचे एसआई अनुज ने घायल को कोथावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां डॉक्टर मोहित गुप्ता ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे कोथावा चौकी प्रभारी रामानंद मिश्रा ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु हरदोई भेज दिया।

पारिवारिक स्थिति

मृतक गुंजन वैश्य परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। वे चावल का व्यापार करते थे और अपने पिता के साथ एलआईसी का कार्य भी संभालते थे। उनके परिवार में पत्नी शिवांगी, दो बेटे — विधु (11) और विशु (4), मां गीता देवी, एक छोटा भाई हिमांशु, और एक बहन महक हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

हेलमेट नहीं पहनना बना जानलेवा

गुंजन की पत्नी शिवांगी ने बताया कि उनके पति सामान्यतः कहीं भी जाते समय हेलमेट अवश्य पहनते थे, लेकिन 24 जुलाई को जयपुर रवाना होते समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहना। शिवांगी ने कई बार आग्रह किया, लेकिन गुंजन ने अनदेखी की। उन्होंने भावुक स्वर में कहा, “अगर हेलमेट होता तो शायद आज मेरे पति जिंदा होते।”

कोतवाल संजय यादव ने दिया संदेश

बेनीगंज कोतवाली प्रभारी संजय यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए आम जनता से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “अगर मृतक हेलमेट पहने होते, तो शायद जान बच सकती थी। सभी बाइक सवारों को चाहिए कि हेलमेट अवश्य पहनें।”

मुख्य बिंदु (Highlights):

  • जयपुर से लौटते समय सड़क हादसे में हुई 34 वर्षीय गुंजन की मौत

  • कुत्ते को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर सिर के बल गिरे बाइक सवार

  • हेलमेट न पहनने के कारण सिर में लगी गंभीर चोट

  • मृतक था चावल व्यापारी, दो मासूम बच्चों और पत्नी को छोड़ गया पीछे

  • कोतवाल का अपील: सभी लोग सड़क पर हेलमेट पहनना सुनिश्चित करें

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles