-29 जुलाई से 1 अगस्त तक विभिन्न गांवों में लगेंगे समाधान कैंप, 2 अगस्त को होगी समीक्षा बैठक
हरदोई, लक्ष्मी कान्त पाठक (वेब वार्ता)। जिलाधिकारी अनुनय झा ने जानकारी दी है कि जनपद के विभिन्न गांवों में पोर्टल पर लम्बित जन शिकायतों के समाधान के लिए 29 जुलाई से 01 अगस्त 2025 तक विशेष ग्राम स्तरीय शिविर (कैंप) आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में मौके पर ही समस्याओं की सुनवाई व नियमानुसार त्वरित निस्तारण किया जाएगा।जिन गांवों में शिकायतें सर्वाधिक पाई गई हैं उनमें तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम बीकापुर, सहोरिया बुजुर्ग, भड़ायल, बहर, बघौली, अनंग बेहटा, शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम परेली, नरसियामऊ, रसूलपुर, तवक्कलपुर, सकरौली, आगमपुर, कोठिला, सरैंया, सण्डीला के हरैया कल्याणमल, मछैना महरी, बिलग्राम के विलग्राम, कुरसठ, आदमपुर, और सवायजपुर के खसौरा, घोड़ीधर व हरपालपुर शामिल हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि इन शिविरों की अध्यक्षता संबंधित नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष करेंगे। कैंपों में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम सचिव, चकबंदी अधिकारी, एवं पुलिस बल सहित महिला कांस्टेबल, एक लिपिक तथा एक कंप्यूटर ऑपरेटर लैपटॉप सहित उपस्थित रहेंगे।शिकायतों के निस्तारण के बाद 2 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी टीमों को प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा।