हरदोई, लक्ष्मी कान्त पाठक (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फतियापुर स्थित सीज गोदाम से करीब 600 गैस सिलिंडरों की चोरी की घटना उजागर हुई है। यह गोदाम कांग्रेस नेता सुभाष पाल की भारत गैस एजेंसी का हिस्सा था, जिसे वर्ष 2021 में कोर्ट के आदेश पर कुर्क किया गया था। संपत्ति प्रशासनिक निगरानी में थी, ऐसे में इतनी बड़ी चोरी ने प्रशासन की जिम्मेदारी और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 जून 2021 को तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा धारा 14(1) के अंतर्गत सुभाष पाल एवं उनके भाई सुधीर पाल की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया था। इस आदेश के अंतर्गत फतियापुर स्थित भारत गैस एजेंसी सहित कई संपत्तियों को सील किया गया था। उस समय गोदाम में कुल 1163 गैस सिलिंडर दर्ज किए गए थे, जिनमें से 657 भरे हुए और 486 खाली सिलिंडर थे।
अब, कांग्रेस नेता सुभाष पाल के भाई सुधीर पाल ने आरोप लगाया है कि गोदाम से 500 से 600 सिलिंडर गायब हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया कि उन्हें गोदाम के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही, जिससे स्थिति और अधिक संदेहास्पद हो गई है।
एफआईआर दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए 26 जुलाई 2025 को नायब तहसीलदार सुरसा की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम सदर द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया। इसके बाद थाना सुरसा में बीएनएस की धारा 305E के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस मामले में सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि:
“मामले की जांच तेजी से जारी है। आरोपों की पुष्टि होते ही संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल सुरसा पुलिस ने केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था, सील की स्थिति, और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।