Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई : मुख्य विकास अधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक ली

-जनजागरूकता, फॉगिंग और एंटीलार्वा छिड़काव पर दिया गया जोर

हरदोई, लक्ष्मी कान्त पाठक (वेब वार्ता)। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने सोमवार को विकास भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागीय गतिविधियों का निष्पादन अभी शेष है, उन्हें समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए जनजागरूकता आवश्यक है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को यह जानकारी दें कि बुखार की जांच व उपचार सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध है। साथ ही, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर मच्छरों के प्रजनन स्थलों के प्रति समुदाय को जागरूक करें। सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि वे सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशाओं के साथ संयुक्त विजिट करें।

इन क्षेत्रों में विशेष फॉगिंग व छिड़काव के निर्देश
शाहाबाद नगरीय क्षेत्र के उधरनपुर व सिकंदरपुर कल्लू तथा हरदोई नगरपालिका के आलूथोक उत्तरी व सिविल लाइंस क्षेत्रों में फॉगिंग व एंटीलार्वा दवाओं के छिड़काव के निर्देश दिए गए।

लापरवाही पर कार्रवाई
बैठक में अनुपस्थित पाए गए पिहानी और भरावन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश भी मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारी को दिए।

प्रगति रिपोर्ट दी गई
बैठक के दौरान राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र ने अभियान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि हरदोई जनपद की परफॉर्मेंस राज्य स्तर की तुलना में बेहतर है और सभी विभाग निर्देशानुसार गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं।

बैठक में जिले के समस्त विभागों के अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles