कछौना (हरदोई), लक्ष्मी कान्त पाठक (वेब वार्ता)।
कोतवाली क्षेत्र के हिंदूखेड़ा गांव में सोमवार दोपहर नहाने गए 13 वर्षीय किशोर की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान कार्तिक सिंह पुत्र रामवीर सिंह के रूप में हुई है, जो अपने ननिहाल हिंदूखेड़ा में रह रहा था।
जानकारी के अनुसार कार्तिक अपने तीन साथियों के साथ गांव के उत्तर दिशा में ईंट-भट्ठे के लिए खोदे गए तालाबनुमा गड्ढे में नहाने गया था, जहां पानी की गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वह डूब गया। उसे बचाने के प्रयास में उसका एक और साथी भी डूबने लगा, जिसे ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मूल रूप से फर्रुखाबाद निवासी कार्तिक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन व रिश्तेदार रो-रो कर बेहाल हैं। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि गांव में लापरवाही से खोदे गए गड्ढे लंबे समय से जानलेवा साबित हो रहे हैं और पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, फिर भी प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं, राजस्व विभाग की टीम में कानूनगो शिवरूप द्विवेदी और लेखपाल अनूप शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया।
गांववाले अब इन जानलेवा गड्ढों को तत्काल भरने की मांग कर रहे हैं।