Wednesday, February 12, 2025
Homeराज्यसोनीपत में 9 फरवरी को होगी हाफ मैराथन, हरियाणा के मुख्यमंत्री विजेता...

सोनीपत में 9 फरवरी को होगी हाफ मैराथन, हरियाणा के मुख्यमंत्री विजेता प्रतिभागियों को करेंगे सम्मानित

सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)।, सोनीपत हाफ मैराथन को लेकर अब तैयारियां जोरों पर हैं। विश्व स्तर पर आयोजित होने वाली बड़ी व प्रोफेशनल मैराथन को सर्टिफाई करने वाली विश्व व्यापी संस्था एसोसिएशन आफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) ने शुक्रवार को सोनीपत हाफ मैराथन के रूट को वल्र्ड एथलेटिक्स एंड एक्वस सर्टिफाईड रूट प्रमाणित कर दिया। अब इस मैराथन में दौडने वाले धावक विश्व की किसी भी मैराथन में दौड़ सकते हैं और उनके लिए इस मैराथन में जारी किया गया सर्टिफिकेट मान्य होगा। इस इवेंट में भागीदारी करने के लिए http://www.sonipathalfmarathon.com पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि सोनीपत में आगामी 9 फरवरी को सोनीपत हॉफ मैराथॉन नाम से एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट में अलग-अलग श्रेणियों में हजारों धावक भागीदारी करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सोनीपत हॉफ मैराथॉन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे। उन्होंने बताया कि सोनीपत हाफ मैराथन विश्व स्तर पर होने वाली मैराथन को लेकर सभी मानकों को पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि विश्व स्तर के मानकों को आधार मानकर आयोजित होने वाली मैराथन के रूट को वल्र्ड एथलेटिक्स एंड एम्स सर्टिफाईड रूट प्रमाणित करवाना आवश्यक होता है। ऐसे में इसके लिए एसोसिएशन आफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) को आवेदन दिया गया था। अब एम्स के प्रतिनिधियों द्वारा रूट का तकनीकी तौर पर निरीक्षण कर इसे वल्र्ड एथलेटिक्स एंड एम्स सर्टिफाईड रूट के तौर पर मान्यता दे दी।
उपायुक्त ने बताया कि एसोसिएशन आफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) द्वारा प्रमाणित किया गया रूट तीन वर्षों के लिए मान्य होता है। अगर तीन साल के अंदर इस रूट पर कोई दूसरी मैराथन होती है तो इसे दौबारा प्रमाणित करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। तय किए गए रूट में मैराथन का शुरूआत बिंदू दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय होगा। इसके बाद यह मुरथल रोड से होते हुए महाराजा अग्रसैन चौक, महाराणा प्रताप चौक, आईटीआई बाईपास टी प्वाइंट, ट्रक यूनियन, दीवान फार्म के सामने से होते हुई सेक्टर 5-6 रोड तक जाएगी और फिर वापिस इसी रूट से होते हुए वापिस दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचेगी।
चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे
उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि एसोसिएशन आफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) द्वारा प्रमाणित रूट पर मैराथन के लिए पोर्टल पर 21 किलोमीटर फुल व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब (टी शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे।
मैराथन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
मैराथॉन में सहभागी बनने के इच्छुक नागरिक सोनीपत मैराथॉन डॉट कॉम http://www.sonipathalfmarathon.com पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक को मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ई-मेल पर एक संदेश प्राप्त होगा। इसी संदेश में धावक की पूरी जानकारी होगी और यही दिखाकर रजिस्ट्रेशन करने वाला धावक अपनी टी-शर्टस, चिप युक्त बीब व अन्य सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments