Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

गुरुग्राम: प्रॉपर्टी टैक्स सेल्फ सर्टिफिकेशन के लिए घर-घर जाएंगी निगम टीमें

-प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित दावे-आपत्तियों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें अधिकारी

गुरुग्राम, (वेब वार्ता)। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स सेल्फ सर्टिफिकेशन कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए। इसके लिए टीमें बनाकर घर-घर भेजी जाएं तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि टीम प्रॉपर्टी टैक्स डाटा संबंधी त्रुटियों का सुधार भी त्वरित करें। वे सोमवार को अपने कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित दावे-आपत्तियों का त्वरित समाधान हो तथा बिना किसी वैध कारण के आवेदनों को रिजेक्ट या रिवर्ट ना किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार या नई प्रॉपर्टी आईडी बनाने के आवेदन में कोई कमी पाई जाती है, तो उसके बारे में एक बार में ही ऑब्जेक्शन अंकित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी एक ही आवेदन में बार-बार ऑब्जेक्शन लगाता है, तो इसे गलत प्रक्रिया माना जाएगा।

बैठक में निगमायुक्त ने प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित सभी लंबित आपत्तियों का अगले दाे दिन में समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लाल डोरा क्षेत्र में दिए जा रहे मालिकाना हक सर्टिफिकेट संबंधी कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों को नोटिस जारी करके रिकवरी करने, कचरा प्रबंधन, सफाई, स्ट्रे कैटल फ्री अभियान में तेजी लाने, चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा विभिन्न माध्यमों से आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी निगमायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए। विज्ञापन प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि अवैध रूप से लगे विज्ञापनों को हटाने के साथ ही संबंधित एजेंसी तथा विज्ञापनदाता को नोटिस भेजकर जुर्माने का भुगतान करने के लिए कहें तथा अगर कोई जुर्माने का भुगतान नहीं करता है, तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराएं।

बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव, अखिलेश यादव, सीटीपी संजीव मान, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल सहित कार्यकारी अभियंता, जोनल टैक्सेशन अधिकारी तथा नगर परिषद सोहना व पटौदी-जाटौली मंडी और नगर पालिका फर्रुखनगर के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles