Friday, November 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई शासी निकाय की बैठक

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के शासी निकाय की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बिलग्राम, भरखनी, हरपालपुर, शाहाबाद में कम जन्म पंजीकरण या सरकारी अस्पतालों में कम संस्थागत प्रसव पर नाराजगी जताते हुए पिछले एक वर्ष में तैनात रहे अधीक्षकों के सम्बन्ध में शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए तथा अहिरोरी, बेहदर, माधोगंज व कोथावां विकास खण्ड के अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के लंबित भुगतान को लेकर उन्होंने 100 बेड व जिला महिला चिकित्सालय के अधीक्षक का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक माह से अधिक पुराना जननी सुरक्षा योजना के भुगतान का कोई भी प्रकरण लंबित न रखा जाये। एनआरसी में भर्ती बच्चों को मेन्यू के अनुसार पोषाहार उपलब्ध कराया जाये। आरबीएसके की रिपोर्टिंग की नियमित समीक्षा की जाये। आभा आईडी बनाने के कार्य में तेजी लायी जाये। उन्होंने हरपालपुर व पिहानी में धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी। एनसीडी स्क्रीनिंग का कार्य 15 मार्च से पहले पूर्ण किया जाये। क्षयरोगियों के चिंहीकरण में तेजी लायी जाये। आयुष्मान आरोग्य मित्रों की समस्याओं का समाधान किया जाये। टीकाकरण के कार्य में तेजी लायी जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles