Sunday, January 18, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

वर्ल्ड क्लास होगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन, स्थानीय संस्कृति और विरासत की दिखेगी झलक : अश्विनी वैष्णव

गोरखपुर, (वेब वार्ता)। गोरखपुर में निर्माणाधीन नए रेलवे स्टेशन के निर्माण में एक-एक बिंदुओं पर रेलवे के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए रेलमंत्री ने कार्य में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन के मॉडल और अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया। मंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन को भी वर्ल्ड क्लास का बनाने की बात कही। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे के विशेष सैलून द्वारा बेतिया के लिए रवाना हो गए।

अश्विनी वैष्णव ने बताया क‍ि गुरु गोरखनाथ एयरपोर्ट टर्मिनल पर एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर और रेलवे के महाप्रबंधक को आपस में समन्वय स्थापित करके इस दिशा में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ से स्वीकृति मिलने के बाद गोरखपुर में रेल और हवाई यात्रियों को जोड़ने के लिए नए रेलवे स्टेशन का काम तेज कर द‍िया जाएगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए रेलमंत्री ने कहा कि संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखकर गोरखपुर स्‍टेशन को व‍िकसि‍त क‍िया जाएगा। उन्‍होंने कहा क‍ि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का आह्वान क‍िया है। पर पर तेजी से काम चल रहा है। इस काम की लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत के दौरान गोरखपुर रेलवे स्टेशन के विकास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्‍टेशन के व‍िकास में सभी यात्री सुव‍िधाओं को ध्‍यान में रखा जा रहा है। साथ ही स्थानीय संस्कृति और विरासत को को भी संरक्ष‍ित करने का प्रयास क‍िया जा रहा है।

वैष्णव ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की इच्‍छा के अनुसार गोरखपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है। काम तेजी से चल रहा है। विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि इस परियोजना को समय पर पूरा किया जा सके। गोरखपुर रेलवे स्टेशन का विकास न केवल एक आधुनिक सुविधा का उदाहरण होगा, बल्कि यह क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को भी संरक्षित करेगा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles