Sunday, December 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

पूर्व मंत्री के विकास कार्यों पर उठे सवाल: कांग्रेस ने खोली भ्रष्टाचार की परतें

भिंड, मुकेश शर्मा (वेब वार्ता)। गोहद ब्लॉक कांग्रेस ने एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आयोजित कर पूर्व मंत्री के कार्यकाल के कथित विकास कार्यों पर गंभीर सवाल खड़े किए। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने खुलकर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन योजनाओं और निर्माण कार्यों का श्रेय लेने की होड़ मची है, वे असल में भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी हैं।

डूब क्षेत्र में क्यों बना अस्पताल?

गुर्जर ने सबसे पहले गोहद अस्पताल के स्थान को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर अस्पताल स्वीकृत हुआ था, उसे छोड़कर उसे डूब क्षेत्र में बनाया गया, जबकि 2018 में इसकी मंजूरी स्वयं पूर्व मंत्री के कार्यकाल में हुई थी।
“यदि आपने स्वीकृति दिलवाई थी, तो जवाबदेही से बच नहीं सकते,” गुर्जर ने कहा।

लाइफलाइन रोड—अधूरी और खस्ताहाल

कांग्रेस ने गोहद अस्पताल के लिए बनी तथाकथित ‘लाइफलाइन रोड’ पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि जब सड़क स्वीकृत और उद्घाटित हो चुकी थी, तो यह आज तक अधूरी क्यों है?
“सड़क पर अतिक्रमण और गड्ढे जनता की उपेक्षा और निर्माण में अनियमितता को उजागर करते हैं,” उन्होंने कहा।

पार्क की दीवार गिरने से टूटी विकास की ‘दीवार’

गुर्जर ने बांध क्षेत्र में बनाए गए पार्क की दीवार के गिरने को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया।
“दीवार की प्रशंसा करने के 24 घंटे के भीतर उसका गिरना दर्शाता है कि निर्माण की गुणवत्ता कितनी लचर रही होगी,” उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा।

गड्ढों वाली फोरलेन और धंसी सड़कें

कांग्रेस ने 23 करोड़ की लागत से बनी फोरलाइन सड़क की हालत पर भी सवाल उठाए।
“सड़क पर 2500 से अधिक गड्ढे मौजूद हैं, पुल के किनारे मिट्टी बह चुकी है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है,” गुर्जर ने आरोप लगाया।

नल-जल योजना और स्टेडियम भी बने विवाद का हिस्सा

प्रेस वार्ता में कहा गया कि नल-जल योजना केवल फीता काटने और प्रचार तक ही सीमित रही। सड़कों की खुदाई के बाद उन्हें दोबारा ठीक नहीं किया गया, जिससे लोग अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे।

बरथरा स्टेडियम, जिसे स्थानीय विरोध के बावजूद बनवाया गया, आज खंडहर में तब्दील हो चुका है।

डांग पहाड़ की 225 हेक्टेयर भूमि पर भी सवाल

गुर्जर ने आरोप लगाया कि उद्योगों के लिए आरक्षित 225 हेक्टेयर भूमि को जुलाई 2018 में वापस कर दिया गया, और मंत्री ने इसका कोई विरोध नहीं किया।

“श्रेय लेते हैं तो जवाबदेही भी लें”—गुर्जर

गुर्जर ने कहा,

“अगर आप खुद को ईमानदार और जनसेवक कहते हैं, तो बताइए कि आपके कार्यकाल के भ्रष्टाचार पर चुप क्यों हैं?”

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता को जवाब दिया जाए और भ्रष्ट कार्यों के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।

ज्ञापन देने की योजना

कांग्रेस ने घोषणा की कि वे अगले सप्ताह से पूर्व मंत्री को ज्ञापन सौंपना शुरू करेंगे, जिसमें भ्रष्टाचार और अधूरे विकास कार्यों की सूची होगी।

प्रेस वार्ता में उपस्थित नेता:

  • आशीष गुर्जर (ब्लॉक अध्यक्ष)

  • कुलदीप सिंह गुर्जर (पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष)

  • गणेशराम शर्मा (पूर्व सरपंच)

  • देवेंद्र पाठक, पिंकी उचाड़िया, राहुल उपाध्याय, गौरव कोली, महेश कौशल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles