Saturday, December 27, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

डाक विभाग मामूली प्रीमियम में 5,10 व 15 लाख का करेगा दुर्घटना बीमा

कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सामान्य डाक दुर्घटना जीवन बीमा योजना के माध्यम से डाक विभाग लोगों के प्रत्येक घरों में दस्तक देगा। आगामी 11 फरवरी से 15 फरवरी तक पांच दिन में डाक विभाग देवरिया मंडल साढे चार हजार लोगों के जीवन का 70 करोड़ रूपये का बीमा करेगा। इसकी तैयारियों में डाक विभाग जुटा हुआ है। डाक अधीक्षक स्वयं इसकी मानीटरिंग करने के लिए उपडाक घरों के जिम्मेदारों के साथ वार्ता कर जोश भरने का काम कर रहे हैं।
वर्ष 1994 में कुशीनगर जनपद का सृजन के बावजूद जिले का डाक विभाग देवरिया मंडल से संचालित होता है। डाक विभाग देवरिया मंडल में दो प्रधान डाक घर देवरिया व पडरौना, चार सव डिविजन कसया, पडरौना, देवरिया पश्चिमी व देवरिया पूर्वी के माध्यम से 52 उप डाकघर व 454 शाखा डाक घर संचालित होते हैं। इसमें कुशीनगर जनपद में पडरौना का प्रधान डाकघर, 20 उप डाक घर व 203 शाखा डाक घर शामिल हैं। डाक विभाग सूचना क्रांति के दौर में प्राइवेट बैंकों को टक्कर देने के लिए सभी प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रहा है। इसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट, डाक, पार्सल , सीबीएस के माध्यम से लेनदेन, एटीएम व चेक बुक आदि सुविधाओं के अलावा प्रत्येक घर में दस्तक देने के लिए जीवन बीमा को अपना रहा है। इसके लिए पोस्टमास्टर व ब्रांच पोस्टमास्टर के अलावा मानदेय पर एजेंट को रखे गये हैं।
डाक अधीक्षक देवरिया मंडल स्वयं इसकी मानीटरिंग कर रहे है। वह स्वयं पोस्ट मास्टर व ब्रांच पोस्टमास्टरों से वार्ता कर जोश भरने का काम कर रहे हैं।
डाक विभाग आगामी पांच दिन में देवरिया मंडल साढे चार हजार लोगों का 70 करोड़ रूपये का बीमा करेगा। इसके लिए डाक विभाग ने पूरी ताकत झोंकी है। गोरखपुर डाक परिक्षेत्र 11 से 15 फरवरी को आम जन को दुर्घटना बीमा से आच्छादित करने के लिए अभियान चलेगा। पांच दिवसीय विशेष अभियान में महंगा प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से 320,559 और 799 रूपये के प्रीमियम पर लाभार्थी को 5,10 व 15 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा करेगा। इसके लिए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का मात्र दो सौ रूपये में खाता खोलेगा।
इंस्पेक्टर प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और विभिन्न बीमा कम्पनियों के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को निजी दुर्घटना बीमा सुरक्षा का लाभ मिलेगा। इसके तहत बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक, पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या पैरालाइज्ड होने पर 5, 10 व 15 लाख रूपये का कवर मिलेगा। साथ ही बीमा में दुर्घटना होने की स्थिति में लाभार्थी को हॉस्पिटल में भर्ती, आईपीडी खर्च, ओपीडी एवं दैनिक भुगतान की सुविधा मिलेगी। डॉक्टर से पोषण संबंधित सलाह एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श की सुविधा होगी। दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख रूपये तक का खर्चए 10 दिन अस्पताल में रोजाना का एक हजार खर्च करने के लिए मिलेगा। किसी शहर में रह रहे परिवार के लिए ट्रांसपोर्ट का 25,000 रूपये तथा मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5,000 तक का खर्च मिलेगा।इस संबंध में अजय कुमार पांडेय अधीक्षक डाक विभाग देवरिया मंडल ने बताया कि डाक विभाग देवरिया मंडल के प्रत्येक शाखा डाक घर को दस-दस लोगों का बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। देवरिया मंडल में अभियान के तहत साढे चार हजार लोगों का बीमा किया जायेगा। 70 करोड़ रूपये का जीवन बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles