हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। अध्यक्षता में आगामी बोर्ड परीक्षा के सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी निष्ठा के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन सुनिश्चित करें। बोर्ड के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लिया जाये। एक विस्तृत सिटिंग प्लान बनाया जाये। केन्द्र पर एक कलॉक रूम बनवाया जाये। सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता की जाँच पहले ही कर ली जाये। परीक्षा अवधि के दौरान फोन बन्द न किया जाये। आज की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को 19 फरवरी को पुनः बुलाया जाये। 19 फरवरी को को भी न आने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के विभिन्न सवालों का समाधान भी किया। जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने विस्तार से सेक्टर व स्टेटिक मस्जिस्ट्रेटों के दायित्वों के बारे में बताया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यूपी बोर्ड कें निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये : डीएम
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com