नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। डीएवी एजूकेशनल एण्ड वैलफेयर सोसाइटी के सहयोग से आयोजित मुफ्त नेत्र जाँच और मोतियाबिन्द सर्जरी शिविर के समापन समारोह पर जौंती गाँव में बोलते हुए टाटा पावर के एसआईजी प्रमुख भरत छावडा ने कहा कि आँखे अमूल्य है इसके प्रति लापरवाही ना बरते समय समय पर हमें आँखे टेस्ट करवानी चाहिए लेकिन देखने में आया है कि मजदूर वर्ग व निम्न आय वर्ग के लोग धन अभाव के चलते एवं समय की व्यस्तता के कारण अपनी आँखे की देखभाल नही करते है। टाटा पावर डीएवी संस्था के साथ मिलकर निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन करता है, तथा मोतियाबिन्द पाए जाने पर सन्त परमानंद हॉस्पिटल में आंखो की सर्जरी कराई जाती है, जिससे उनकी आंखों की रोशनी फिर से वापिस लाई जा सके तथा सात दिन का राशन भी उपलब्ध कराया जाता है, जिससे पूर्ण स्वस्थ होने तक परिवार के पोषण में कोई परेशानी ना हो इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा राधा भारद्वाज ने बताया कि जो लोग धन के अभाव में ऑपरेशन का खर्चा नहीं उठा पाते ऐसे लोगों के लिए इस नेक कार्य को साकार करने के लिए टाटा पावर से साझेदारी कर इस सत्र में 70 लोगो के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन करा कर उन्हे सात दिन का राशन वितरण किया तथा 250 लोगो को निःशुल्क चश्मे वितरण किए संस्था ने सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी, जहांगीरपुरी, जौंती गांव, शाहबाद डेरी, टिकरी कलां आदि पर कैम्पो का आयोजन किया गया इस अवसर पर एस आई जी से विनय कश्यप, गीतांजलि त्रिपाठी, रूपल, सुरेश लागड़ा एवं दशरथ भारद्वाज भी उपस्थित रहे।
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com