गाजियाबाद, (वेब वार्ता)। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर का चार दिवसीय होली महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। देश भर से आए संतों को कढ़ी पकौड़ी खिलाकर विदाई दी गई। मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने संतों को विदाई दी। उन्होंने इस दौरान सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने का आहवान किया। मंदिर मीडिया प्रभारी एसआर सुथार ने बताया कि चार दिवसीय होली महोत्सव गुरूवार से शुरू हुआ था। गुरूवार को सुबह हवन पूजन किया गया व रात्रि में होलिका दहन हुआ। शुक्रवार को मंदिर में पहले संतों ने होली खेली और उसके बाद पंखा शोभायात्रा निकाली गई। शनिवार को मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में शामिल सभी संतों को श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने दक्षिणा भेंट की। रविवार को मंदिर में कढ़ी पकौड़ी-चावल का भंडारा हुआ। भगवान दूधेश्वर का पूजन कर, महाराजश्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेकर व प्रसाद ग्रहण कर संत अपने मंदिरों, मठों, आश्रमों आदि को रवाना हुए। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि मंदिर का चार दिवसीय होली महोत्सव देश में भर में मशहूर है।
गाजियाबाद में दूधेश्वर नाथ मंदिर में चार दिवसीय होली महोत्सव संपन्न, संतों को कढ़ी पकौड़ी खिलाकर दी विदाई
