फरीदाबाद, (वेब वार्ता)। 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में दिनों-दिन पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। खासकर वीकेंड पर मेले में बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर शिल्पकारों के चेहरे भी खिलने लगे हैं। मेले में इस बार तीन शुक्रवार व शनिवार और तीन रविवार आने के चलते पर्यटकों के साथ-साथ शिल्पकारों के लिए दूसरा वीकेंड काफी महत्वपूर्ण रहेगा। अच्छी संख्या में दर्शक पर्यटक मेला देखने आएं, इसके लिए मेला प्राधिकरण द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मेले में पहले दिन ही अच्छी संख्या में दर्शक, पर्यटक पहुंचे तो शिल्पकारों के चेहरे खिल उठे। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए दो की बजाय तीन चौपाल बनाई गई हैं। छोटी, बड़ी और महा चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक जुट रहे हैं। भीड़ के कारण इस बार वीकेंड पर पार्किंग स्थलों पर भी पहले के मुकाबले वाहनों की संख्या ज्यादा बढऩे का अनुमान है।
Trending Now
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com