Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

फरीदाबाद : सूरजकुंड मेले में बच्चों के बैंक,लकड़ी के गुलक की हाे रही जमकर खरीद

-शिल्पकारों द्वारा तैयार किए लकड़ी के सामान की ज्यादा मांग

फरीदाबाद, (वेब वार्ता)। 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले शिल्पकारों द्वारा तैयार किए विभिन्न प्रकार के बेहतरीन उत्पाद पर्यटकों को खूब लुभा रहे है। शिल्पकारों द्वारा लकड़ी से तैयार से बेहतरीन सामान की भी मेले में खूब डिमांड है। इन्हीं सामानों में से बच्चों के बैंक कहे जाने वाले गुलक भी मिट्टी की जगह लकड़ी से बनाए गए है। ये आकर्षित कर देने वाले लकड़ी के गुलक की खूब बिक्री भी हो रही है।सूरजकुंड मेला शिल्पकारों की कारीगरी को प्रदर्शित करने का बड़ा प्लेटफॉर्म है। यहां देश-विदेश के प्रसिद्ध शिल्पकारों द्वारा तैयार सामान की अलग-अलग स्टॉल लगाई गई है। इनमें मिट्टी के बर्तन, कपड़े, पेंटिंग सहित घरेलू सामान की खूब खरीद हो रही है। इन्हीं स्टॉल में से लकड़ी से बनाए गए अनेक प्रकार के सामान भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। इस बार मेले में बच्चों के बैंक कहे जाने वाले गुलक भी लोगों को लुभा रहे हैं। इनकों शिल्पकारों द्वारा लकड़ी से तैयार किया गया है। ये लकड़ी से तैयार गुलक आकर्षित कर देने वाले अंदाज में अलग-अलग साइज में बनाए गए हैं। इन गुलक को अनेक रूपों बैंक, ढोलक व घर आदि में तैयार किया गया है। इनके अलावा लकड़ी की बहुत छोटी चारपाई मेला परिसर में अनेक स्टॉल पर उपलब्ध है। ये छोटी चारपाई भी पर्यटकों को खूब लुभा रही है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles