हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण रसखान प्रेक्षागृह में अतिथियों, अधिकारीगण व योजना के लाभार्थियों द्वारा देखा गया। जनपद हरदोई में भी लगभग 2 लाख लाभार्थियों को सब्सिडी प्रेषण की कार्यवाही की शुरुआत की गयी। जनपद स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर व माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। दोनों अतिथियों ने अपने हाथों से निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का डमी चेक प्रतीकात्मक रूप से 10 लाभार्थियों को सौंपा। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उच्च शिक्षा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार ने सबसे पहले महिलाओं के बारे में सोचा। आज लगभग हर परिवार में गैस चूल्हा है। होली और दीपावली में फ्री गैस सिलेंडर रिफिल से काफ़ी मदद मिली है। सरकार की हर योजना हर बहन के परिवार में खुशियाँ लाने के लिए है। हर परिवार में शौचालय है। हर परिवार को राशन मिलता है। कन्या सुमंगला योजना व सामूहिक विवाह योजना से बेटियां अब बोझ नहीं हैं। सरकार सामूहिक विवाह योजना की धनराशि अब 51 हजार से बढ़कर 1 लाख होने जा रही है। बेटियों के लिए शिक्षा में दिक्कत न हो इसके लिए सरकार ने मेधावी बेटियों को स्कूटी देने जा रही है। बेटी को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी हम महिलाओं की है। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कृत संकल्प है। महिलाओं को जागरूक होना चाहिए। महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर अपने परिवार की मदद कर सकती हैं। सरकार बेटी के जन्म से लेकर विवाह व उसके बाद में सदैव साथ खड़ी है। उज्ज्वला योजना से बहनों को धुए से निजात मिली है। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने कहा कि उज्ज्वला योजना से महिलाओं के जीवन में सुधार हुआ है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। अब रिफिल में कोई समस्या नहीं आती। सरकार अधिकांश योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता दे रही है। सभी महिलाएं योजनाओं की जानकारी रखें। जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2016 में प्रारम्भ इस योजना से बड़ी संख्या में परिवार लाभान्वित हुए हैं। सब्सिडी में केन्द्र व राज्य दोनों सरकारों का योगदान है। सब्सिडी का अंतरण सीधे खातों में किया जाता है। जिला समन्वयक विशाल पोरवाल ने कहा कि सब्सिडी का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थी ई केवाईसी अवश्य करवा लें। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
सरकार की हर योजना बहनों के परिवार में खुशियाँ लाने के लिए है- उच्च शिक्षा राज्यमंत्री
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com