एटा, सुनील यादव (वेब वार्ता)। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र के नेतृत्व में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत सी०एम० डैशबोर्ड संकेतांक पर माह जनवरी, 2025 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय से दिनांक 10 फरवरी, 2025 को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत सी०एम० डैशबोर्ड संकेतांक पर माह जनवरी, 2025 की निर्गत रैंक में जनपद एटा का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
जनपद एटा में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत गत 17 वर्षों में पहली वार श्रमिक परिवारों को रोजगार प्रदान किये जाने में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जनपद में वर्तमान वित्तीय वर्षों में मनरेगा योजनान्र्त्तत छोटे-छोटे बच्चों की देख-भाल हेतु 90 ऑगनबाडी केन्द्र भवनों का निर्माण कराया गया है, ग्रामीण परिवारों को सुगमता से राशन पहुँचाने हेतु 70 खाद्यान्न भण्डारण संरचनाओं का निर्माण कराया गया है, जनपद में 195 बाउण्ड्रीवॉल विहीन परिषदीय विद्यालयों तथा 17 माध्यमिक विद्यालयों की बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण कराते हुये अराजक तत्वों से मुक्त कराया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी से मुक्त कराते हुये 395 ईण्टरलॉकिंग एवं नालीयों का निर्माण कराया गया है तथा 128 अमृत सरोवरों का निर्माण पूर्व में कराया जा चुका है वर्तमान में 17 अमृत सरोवर निर्माणाधीन हैं।
जनपद एटा को हरा-भरा रखे जाने हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगभग 13 लाख पौधो का रोपण किया गया है।