Tuesday, December 23, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सोनीपत में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की बदमाशों से मुठभेड़, तीन बदमाश दबोचे

सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। देर रात बदमाशों के साथ स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की टीम की सोनीपत के गांव बैयांपुर ककरोई रोड पर मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि तीन बदमाशों को काबू किया है। आरोपियों पर दुकानदार से रंगदारी मांगने का आरोप है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी है। जिसे सामान्य हस्पताल में लाने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर में रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ के अनुसार देर रात उनकी टीम गश्त पर थी। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव बैंयापुर-ककरोई रोड़ पर हथियार के साथ कुछ युवक किसी वारदात की फिराक में खड़े हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी करके युवकों को आत्मसमर्पण करने के लिये कहा। जिसके जवाब में युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव करते हुए पुलिस ने गोली चलाई जो एक युवक लक्ष्य निवासी गांव भठगांव के पैर में लगी। अन्य युवको की पहचान शुभम निवासी भठगांव व रौनक निवासी ककरोई के रूप में हुई है। आरोपियों पर सिटी थाना क्षेत्र में एक मिठाई के दुकानदार से रंगदारी मांगने का आरोप है।
देर रात स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की पुलिस टीम के साथ तीन बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों को काबू करने की कोशिश की तो युवकों ने अपने बचाव में पुलिस पर गोलियां चला दी। जवाबी फायर में एक बदमाश लक्ष्य के पैर में गोली लग गई जिसे सामान्य अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद खानपुर के मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया।
पुलिस ने पकडे गये आरोपियों से तमंचा, खोल, दो मोबाइल व बाइक बरामद की है। आरोपियों पर सिटी थाना क्षेत्र के मिठाई की दुकान के मालिक से रंगदारी मांगने व लूटपाट के आरोप है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles