-पत्रकारिता के मिशन को आगे बढ़ाते हुए हम पत्रकारों के हितों के लिए काम करते रहेंगे : अनवार अहमद नूर
नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। पत्रकारों की एकता और उनकी सुरक्षा तथा सुविधाओं की बहाली जैसे अनेक मुद्दों को लेकर पत्रकार रानी ख़ान द्वारा दिल्ली सीलमपुर में बुलाई गई सभा में अनेक पत्रकारों, समाजसेवियों और राजनीतिज्ञों ने भाग लिया। सभा का आयोजन ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया। ये सभा दिल्ली के सीलमपुर में की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनवार अहमद नूर उपस्थित रहे l जिनका सभी ने फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही रानी ख़ान को भी हार्दिक बधाई दी गई जिन्होंने पत्रकारों को एकजुट करने के लिए प्रोग्राम किया। सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार साजिद जमाल ने किया।
इस मीटिंग में पत्रकारों की आवाज़ बुलंद करने व उनकी समस्याओं पर काम करने की बात कही गई। साथ ही पत्रकारों की एकजुटता पर बल दिया गया। इस अवसर पर पत्रकार रानी खान को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष (महिला विंग) के रूप में जुड़ कर संगठन को मज़बूत करने की बात कही गई।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर ने कहा कि हम और आल इंडिया पत्रकार एकता ऐसोसिएशन लगातार इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं कि पत्रकारों को मान सम्मान के साथ साथ पेंशन जैसी सुविधा सभी राज्यों में मिले। साथ ही यूट्यूबर को भी मान्य पत्रकार माना जाना चाहिए। पत्रकारों की अचानक मौत पर उनके परिवारवालों को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।
पत्रकार रानी ख़ान, मनोज शर्मा, साजिद जमाल आदि ने पत्रकारों के लिए कार्य करते हुए उनकी चुनौतियों और चेतावनियों का जिक्र किया। इस पत्रकार सभा में न्यूज़ एम एस के सम्पादक मो सलीम इदरीसी, लोकतंत्र का पाया (मीडिया समूह) के संपादक शमशाद अली मसूदी, सुदेशप्रेम सेटेलाइट समाचार के सम्पादक मनोज शर्मा, साजिद जमाल, इशराक सागर, राकेश शर्मा, अजय जैन, गोसिया ताज, सैय्यद समरीन, गफ्फार अंसारी, असलम अल्वी, समाजसेवी बेबी अंजुम, मो आसिफ़ सैफी, ताबिश हुसैन, उम्रदराज, मो इलियास, इदरीस, अनीस इदरीसी आदि ने शामिल होकर अपने अपने विचार प्रकट किए।