सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। गत रात्रि 11 बजे से लेकर प्रातः 4.00 बजे तक सोनीपत जिले की 90 प्रतिशत पुलिसफोर्स द्वारा सोनीपत की सड़को पर नाईट डोमिनेशन अभियान का आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार इसमें सोनीपत पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारियो ने भाग लिया। पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती नाज़नीन भसीन के निर्देशानुसार रात्रि चैकिंग के दौरान पांच हजार रुपए के ईनामी मोस्टवांटेड, उद्घोषित अपराधियों, बेलजम्परों, नशातस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार करके तथा छोटे-बड़े कुल 1464 वाहनो की चैकिंग की गई। पुलिस द्वारा जिले में 58 नाका प्वाईंट लगाकर आनेवाले दोपहिया, चारपहिया, लाईटव्हीकल व बडे़ वाहन की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 11 वाहनो के चालान कर 6 वाहन जब्त किये गये। इसके साथ ही पुलिस फोर्स द्वारा पीसीआर, राईडर व पैदल गश्त कर चैकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस उपायुक्त क्राइम सोनीपत नरेन्द्र कादयान ने बताया कि नाईट डोमिनेशन रात्रि चैकिंग के विशेष अभियान मे शहर के होटल, धर्मशालाएं, सार्वजनिक स्थान व आने-जाने वाले वाहन चालकों की चैकिंग की जाती है। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व हुडदंगबाजी आदि करने वाले लोगो के खिलाफ विशेष अभियान होता है, क्योंकि इससे असामाजिक तत्वों में भय बनता है। अभियान के दौरान क्राइम यूनिट सेक्टर 27 की टीम द्वारा एक पांच हजार रुपए के ईनामी उद्घोषित अपराधी व थाना गन्नौर में दर्ज वर्ष 2024 की हथियार दिखाकर किसी व्यक्ति को मारने की धमकियां देने की घटना में सलिप्त आरोपी मनजीत पुत्र ओमप्रकाश निवासी असन्ध जिला करनाल हाल किसान कॉलोनी गोहाना को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है तथा क्राइम यूनिट गोहाना की टीम ने इस दौरान हरबीर पुत्र जयपाल निवासी कासँडी जिला सोनीपत से 815 ग्राम अफीम बरामद कर अभियोग दर्ज उसको गिरफ्तार किया है। सार्वजनिक स्थानो पर चैकिंग कर अजनबी व्यक्तियो के पर्चे काटे गये। इसी के साथ जुआरियो एवं सट्टेबाजो को गिरफ्तार कर 710 रूपये की नकदी को बरामद किया है। इस अभियान का उदे्श्य है कि अपराधियो पर समय के रहते नकेल कसी जा सके।
नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान ईनामी, नशा तस्कर, उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार व 6 वाहन जब्त
RELATED ARTICLES
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com