सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरने वाली साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) को लेकर तैयारियों को लेकर खेल विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नवदीप सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से सभी उपायुक्तों की बैठक लेते हुए उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
वीसी के उपरांत उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को साइक्लोथॉन की तैयारियों को प्रभावी ढंग से करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और लोगों को जोडऩे के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साइक्लोथॉन की तैयारियों व रूट मैप को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।
उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन 14 अप्रैल को रोहतक की तरफ से जिला सोनीपत की सीमा में प्रवेश करेगी और यह गांव सिसाना, खरखौदा, झरोठ, रोहट से होते हुए सोनीपत शहर में प्रवेश करेगी। साइक्लोथॉन का जिला में जनभागीदारी के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान यह साइक्लोथॉन जिलावासियों को नशे के खिलाफ संदेश देगी। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा का संदेश हर घर तक पहुँचाना है, और इसके लिए स्थानीय युवाओं, छात्रों, खिलाडिय़ों, और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन के रूट पर जगह-जगह यात्रा के भव्य स्वागत की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि स्थानीय लोग इस यात्रा में शामिल हों, ताकि नशा मुक्ति का संदेश व्यापक स्तर पर फैले। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए व लोगों को यात्रा के बारे में जागरूक किया जाए ताकि यात्रा का उद्देश्य पूरा हो। उन्होंने कहा कि इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए हर संभव प्रयास विभाग करें ताकि यात्रा के उद्देश्यों की पूर्ति हो।
बैठक में एसडीएम खरखौदा डॉ० निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, नगराधीश डॉ० अनमोल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ० नरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
नशा मुक्त हरियाणा
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com