Sunday, December 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने मुख्यमंत्री योगी जी से की भेंट

हरिद्वार, (वेब वार्ता)। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति अध्यात्म साधक डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आत्मीय भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच सनातन संस्कृति और गायत्री परिवार द्वारा संचालित हो रही विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा हुई। युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य श्री द्वारा रचित अनुपम ग्रंथ समस्त विश्व को भारत के अजस्र अनुदान साहित्य पर भारतीय संस्कृति एवं सनातन ज्ञान परंपरा के वैश्विक योगदान पर भी विचार विमर्श हुआ।

भेंट के दौरान डॉ. चिन्मय पंड्या ने मुख्यमंत्री को देव संस्कृति विश्वविद्यालय तथा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा विविध सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक समाजोत्थान हेतु किये जा रहे वैश्विक प्रयासों की जानकारी दी।

डॉ.चिन्मय ने योगी जी को आगामी देव संस्कृति विश्वविद्यालय व्याख्यानमाला तथा दिव्य अखण्ड दीप के शताब्दी समारोह 2026 से जुड़े आगामी कार्यक्रम अखंड ज्योति सम्मेलन हेतु सादर आमंत्रित किया।

इससे पूर्व डॉ चिन्मय ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भी भेंटकर गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्माशताब्दी वर्ष (2026) पर देश भर में निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा से अवगत कराया।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles