Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

डीएम ने कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन में आए दिव्यांग फरियादी की समस्या का तत्काल दूर करते हुए 02 घंटे के भीतर उपलब्ध कराई ट्राईसाईकिल , खुशी से खिल उठा दिव्यांग का चेहरा

बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे किए जाने वाले जनता दर्शन में दिव्यांग शकील पुत्र अयूब निवासी तहसील बलरामपुर मोहल्ला बलुआ द्वारा ट्राईसाईकिल प्रदान किए जाने की प्रार्थना पत्र दिया गया।
दिव्यांग द्वारा ट्राइसाइकिल के मांग के प्रार्थना पत्र पर डीएम द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को पात्रता की जांच करते हुए ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।
डीएम के निर्देश पर दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा फरियादी की पात्रता की जांच की गई एवं पात्र पाए जाने पर फरियादी को 02 घंटे के भीतर ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई गई , जिसे डीएम द्वारा स्वयं फरियादी को प्रदान किया गया। डीएम से ट्राईसाईकिल पाकर दिव्यांग फरियादी का चेहरा खुशी से खिल उठा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles