Thursday, April 3, 2025
Homeराज्य94 वर्षीय बुजुर्ग की फरियाद सुनकर डीएम हुये भावुक, बोले दद्दा अब...

94 वर्षीय बुजुर्ग की फरियाद सुनकर डीएम हुये भावुक, बोले दद्दा अब आप को दुबारा नहीं आना पडेगा

खेत कब्जा की शिकायत पर कानूनगो व लेखपाल को सस्पेंड करने व एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के डीएम ने दिये निर्देश

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज जन सुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष का माहौल उस समय भावुक हो गया जब धोंधी गाँव के एक 94 वर्ष के एक बुजुर्ग शिवकरन द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय सोमेश्वर द्विवेदी जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के समक्ष पहुँचे और शिकायत की कि उनके खेत पर गाँव के कुछ लोगों ने कब्ज़ा कर लिया है। वह पहले भी दो बार 31 दिसम्बर व 23 जनवरी को शिकायत कर चुके हैं लेकिन लेखपाल द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। बुजुर्ग ने लड़खड़ाती हुई आवाज़ में अपनी बात रखी। जिलाधिकारी ने खड़े होकर बुजुर्ग की बात को ध्यान से सुना। उन्होंने तत्काल वर्चुअल माध्यम से उप जिलाधिकारी बिलग्राम से बात की व सम्बंधित लेखपाल की जवाबदेही तय करते हुए खेत की मेड़बंदी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही करने वाले लेखपाल व कानून गो को निलंबित करने तथा नायब तहसीलदार, तहसीलदार व उपजिलाधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैमाइश करने के उपरांत पत्थर लगाकर सीमा का चिन्हांकन किया जाये। मेड़ तोड़कर कब्ज़ा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। जिलाधिकारी ने भावुक होकर बुजुर्ग शिवकरन से कहा कि “दद्दा अब आपको दुबारा नहीं आना पड़ेगा। हमारी प्रशासन की टीम आपके पास पहुंचेगी और समस्या का समाधान होगा।” बुजुर्ग यह सुनकर रोने लगे और बोले “आज उनका आना सफल हो गया। जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी के वाहन से बुजुर्ग को उनके घर तक भिजवाया।

RELATED ARTICLES

30 COMMENTS

  1. जिलाधिकारी महोदय का कदम अत्यंत वंदनीय है। लेखपाल और कानूनगो को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। तथा तहसीलदार को निलंबित करना चाहिए।

    • प्रोफेसर साहब देश कानून और संविधान से चलता है और पैमाइश के लिये उ0प्र0राजस्व संहिता 2006 बनी है जिसकी धारा 24 के अंतर्गत नियमानुसार पैमाईश होती है।
      ज़ब आप जैसे अपने आप को प्रोफेसर कहने वाले बिना पढ़े बिना तर्कपूर्ण लिखेंगे तो क्या उम्मीद की जाए कि आपने अपने छात्रों को कुछ पढ़ाया होगा।
      समस्या शिक्षा और जानकारी का अभाव है और ज़ब आप जैसे शिक्षक ही जानकारी नहीं रखते तो छात्रों से क्या उम्मीद की जा सकती है।

  2. इस में लेखपाल की क्या गलती है लेखपाल को कोई जादू की शक्ति है क्या जो वो अतिक्रमणकारियों से भीड़ जाए और जमीन को मुक्त कर दे अगर ऐसा है तो लेखपाल से ऊपर के पदों की भर्ती बंद कर देना चाहिए ये कब तक चलेगा उच्च पद पर बैठे अधिकारी अपनी कमियों को छुपाने अपने छोटे कर्मचारी की बलि देते रहेंगे

    • कुछ बड़े अधिकारी वाहवाही के लिये और अख़बार मीडिया मे छपने के लिये और जनता की नजरो मे सत्यवादी बने रहने के लिये ऐसा करते है अन्यथा इनको भी राजस्व संहिता की धारा 24 मालूम है।

    • Lekpal sabse Jyada bhrasta chari hote hai inko to galat riport lagane ya sahi kam na karne par jel bhejna chahiye.

    • तेजसिंह राठौड़ गांव छायण पोकरण जैसलमेर राजस्थान तेजसिंह राठौड़ गांव छायण पोकरण जैसलमेर राजस्थान

      डीएम साहब भगवान के अवतार हैं जो दोशियों को सजा व पिडित को न्याय दिलाने का काम करते हैं धन्यवाद है ऐसे अधिकारी को जो अन्य के लिए मिशाल है। हजारों साल राज करो हमारी दुआ से लंबी उम्र हो और सपरिवार भगवान कि कृपा से खुश रहेंगे।

  3. भारत में ऐसे अधिकारियों की जरूरत है ऐसे अधिकारी को सादर नमन।

  4. काश उचित चीजें सभी संबंधित सहकारी अधिकारी समय रहते निदान कर देते तो हमारे देश भरत वर्ष की तकदीर और तस्वीर बदल जाती। जानते सभी है करप्ट अधिकारी कुछ पैसे के लिए निर्देश व्यक्ति को परेशान करते हैं और जो भी संभव पैसे रिश्वतखोर को दे देते हैं रिश्वतखोर अधिकारी फिर सामान्य निर्दोश की कोई भी बात नहीं सुनेगा। भारतवर्ष में कुल सहकारी कार्मिक की संख्या 06 से 07% है लेकिन उनमें से 02% महाभ्रष्ट हैं।

  5. Ese hi adhikario ki jarurat hai hamare desh ko jo hamare desh ki kanon vyavastha banaye rakhe logo ko nyay mile jai hind sir

  6. अगर सारे कलेक्टर ही ऐसे हो जाएं तो किया ही बात हो इन DM साहब को सैल्यूट

  7. We salute the DM Hardoi for his timely and bold decision. He also took on spot decision for taking action against the concerned Lekhpal and RI.

  8. ऐसे अधिकारी बहुत कम होते हैं जो इमानदारी से काम करते हैं जैसा की डीएम साहब ने बुजुर्ग व्यक्ति का साथ दिया इस प्रकार अगर हर जिले के कलेक्टर ऐसा काम करेगा तो करप्शन कुछ कम हो जाएगा लेकिन ऐसा पॉसिबल नहीं है क्योंकि वह मजबूर होते हैं नेतागिरी उनके आगे आ जाती है आधा तो नेताओं ने देश को करप्ट करके रखा हुआ है अपने सात पीढ़ियों के लिए जोड के रखा है आगे जाकर उनको प्रॉब्लम ना हो

  9. ठीक एक पंडित जी की शिकायत पर कार्रवाई दिखाने को कर दी
    जरा जिला ललितपुर में एक भू -माफिया स्वयं मन्नूकोरी श्रम राज्य मंत्री किसानों की जमीनों पर जबरन अबैध कब्जा किए हुए हैं हजारों शिकायतों पर निरन्तर शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई जांच कार्रवाई नहीं।

  10. लाजबाब! ऐसे अधिकारी सभी विभागों में होने चाहिए /
    Good sir!

  11. आप को सादर नमस्कार
    सभी अपना कर्तव्य जरूर निभाए सर जी से सीख ले

  12. Aaj ke samay mein Ease he officer’s sudhar la sakte hai.aapko 🙏.God aapke aayu lambi kerain.aapko bar bar Naman

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments