कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। समीक्षा दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि कार्याे के संचालन एवं क्रियान्वयन में इस माह में सुधार लाते हुए रैंकिंग में भी सुधार लाएं।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है इस लिए सभी कार्यालयाध्यक्ष नियमानुसार बजट का शत प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। यदि बजट की आवश्यकता हो तो उसे समय रहते मंगा लिए जाएं।
समीक्षा के दौरान सबसे खराब प्रगति वाले विभागों/योजनाओं की समीक्षा एक एक कर की गई, इसी क्रम में अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति योजना,बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत विद्यालयों में मध्याह्न भोजन, पर्यटन विकास योजना, पीडब्ल्यूडी द्वारा नई सड़कों के निर्माण कार्य, उपायुक्त उद्योग द्वारा ओ डी ओ पी योजना, जल निगम द्वारा हर घर जल, फैमिली आईडी, आर ईडी द्वारा सड़कों के निर्माण कार्यों, सहित पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा छात्र वृति योजना एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृति योजना आदि की समीक्षा कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यो में प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा के साथ-साथ भौतिक प्रगति एवं वित्तीय प्रगति की आकड़ेवार समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारीगण प्रत्येक दशा में योजनाओं के संचालन में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, आम जनमानस की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि विभागीय योजनाओं के आच्छादन सहित लाभार्थीपरक योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष ससमय पूर्ण कर लिया जाये, किसी भी प्रकार से लम्बित मामलों को अविलम्ब निस्तारित करा दिया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने बताया कि इस माह जनपद की रैंकिंग में पिछले माह के सापेक्ष गिरावट आई है जिसमें सुधार लाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग द्वारा कोई योजना शासन स्तर पर लंबित हो तो उसकी सूचना जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कल तक अवश्य उपलब्ध करा दें।
डीएफओ वरुण कुमार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025- 26 में वृक्षारोपण हेतु आवंटित किए गए लक्ष्य को पूर्ण किए जाने के संबंध में समस्त अधिकारी गणों को वृक्षारोपण हेतु स्थल का चिन्हांकन कर उसकी सूचना उपलब्ध कराए जाने की अपेक्षा करते हुए दिए गए प्रारूप पर सूचना शीघ्र उपलब्ध कराए जाने की अपेक्षा की गई।
इस अवसर पर डीएफओ,डीडीओ,डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त उद्योग,उप कृषि निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रवेशन अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
सी0एम0 डैशबोर्ड पर विकास कार्यक्रमों की हुई समीक्षा शतप्रतिशत बजट पर कार्य सुनिश्चित करे : विशाल भारद्वाज
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com