हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। मानदेय वृद्धि व ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर शनिवार को पंचायत सहायकों ने पोस्ट डाक द्वारा मुख्यमंत्री,पंचायती राज मंत्री,मुख्य सचिव,राज्यपाल महोदय व अन्य को ज्ञापन भेजकर ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन किया। मांगों को पूर्ण करने की आवाज बुलंद की। पंचायत सहायको आकांक्षा सिंह यादव,योगेंद्र मौर्य,सौम्या,ह्रदय सिंह,मंजेश वर्मा ने बताया है कि दिसंबर 2021 को ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक व एकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री आपरेटर की नियुक्ति की गई है। नियुक्ति के बाद से ही पंचायत सहायक अपने दायित्वों और कार्यों के साथ अब तक संघर्ष करते आ रहे हैं। कहा कि सरकार का सपना है कि ग्रामीणों को जिला ब्लाक का चक्कर न लगाना पड़े और उन्हें सारी सुविधाएं उनके ग्राम पंचायत में ही मिल सके। इसलिए हर ग्राम पंचायतों में एक पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई। लेकिन अभी तक बहुत सी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट स्टेशनरी और कंप्यूटर संबंधित आवश्यक सामानों की व्यवस्था नहीं हो पाई है। जिससे ग्रामीणों तक सारी सुविधाओं को नहीं पहुंचाया जा सकता है। सरकार के योजनाओ का लाभ सुचारु रूप से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है। छह हजार के अल्प मानदेय में पंचायत सहायक कार्य कर रहे, लेकिन उनको मानदेय भी समय से नहीं दिया जाता है। पंचायत सहायक के पारिवारिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए मानदेय समय से दिया जाय और मानदेय बढ़ाकर 18000 रुपये किया जाय। पंचायत सहायकों ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे पूरी की जाए, जिससे पंचायत सहायक और अधिक मेहनत व लगन के साथ ग्राम सचिवालय में कार्य कर सके। इस मौके पर पूजा यादव,ऊषा देवी,माधुरी मौर्य,कैलाश,राहुल,सिमरन बानो सहित ब्लॉक कछौना के सभी पंचायत सहायक मौजूद रहे।
Trending Now
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com
खबरें और भी