Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

दिल्ली विधानसभा लाइव: सियासत की गली में ईमान बिक रहा था…; जब आप की शराब नीति पर दिखा सतीश उपाध्याय का शायराना अंदाज

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली विधानसभा का सत्र का गुरुवार का तीसरा दिन है। आज सदन में बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय आप को शराब नीति के मुद्दे पर घेर रहे हैं। बता दें कि पहले विधानसभा का यह सत्र तीन दिन चलना था लेकिन अब इस सत्र को 3 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 25 फरवरी को सदन में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब नीति पर सीएजी की रिपोर्ट पेश की थी। इसपर स्पीकर ने विरेंद्र गुप्ता ने कहा था कि इस रिपोर्ट को पिछली सरकार ने काफी देर तक रोककर रखा था। वहीं आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को 25 फरवरी के सदन में दिनभर के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इसके साथ ही आप दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव किया जाएगा।

नई शराब नीति के बाद हुए आंदोलनों में कई लोगों पर झूठे मुकदमें किए गए – जितेंद्र महाजन

बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने शराब नीति पर कहा, यह वो नीति थी, जिसने दिल्ली के अंदर लोगों का जीना हराम कर दिया। जगह-जगह शराब के ठेके खोलते वक्त मंदिर, गुरुद्वारा, स्कूल किसी भी चीज का ध्यान नहीं रखा गया और इस शराब नीति के अंदर जो भ्रष्टाचार में 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ। घटिया क्वालिटी की शराब बेची गई और शराब माफियाओं का कमीशन 12 प्रतिशत कर दिया गया था। रोहताश नगर विधानसभा एक ऐसी विधानसभा, जहां सबसे पहले इसे लेकर आंदोलन शुरू हुआ था। इस शराब आंदोलन के दौरान हम लोगों पर झुठे मुकदमें किए गए। आज भी रोहताश नगर विधानसभा में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनके ऊपर झूठे मुकदमें लगाए गए। मैं सदन से कहता हूं कि इन मुकदमों को जल्द से जल्द खत्म कराया जाए।

सियासत की गली में ईमान बिक रहा था…; शराब नीति को लेकर आप पर सतीश उपाध्याय ने शायरान अंदाज में बोला हमला

बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब आप सत्ता में आई इन्होंने खुद को ईमानदार और पारदर्शी पार्टी कहा था। लेकिन अब ये पार्टी भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई। सियासत की गली में ईमान बिक रहा था, जो पहरेदार था वो चोर दिख रहा था। शराब की बोतल में इरादे घुल गए, जनता की दौलत से शीशमहल संवर रहा था। ये वहीं पार्टी जो ईमानदारी और पारदर्शिता के दावे करती थी। लेकिन आज भ्रष्टाचार के दलदल में अंतर तक डूबी हुई है। कैग ने दिल्ली की शराब नीति अनियमितता औऱ भ्रष्टाचार को उजागर किया है। इस नीति से दिल्ली को 2002 से अधिका का नुकसान हुआ। ये दिल्ली के लिए भारी नुकसान था। लाइसेंस के लिए नियमों में उल्लंघन किया गया।

दिल्ली विधानसभा सत्र पर कपिल मिश्रा ने कही ये बात

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “विधानसभा में इस तरह के आचरण (विपक्षी विधायकों के) के साथ देश की कोई भी विधानसभा नहीं चल सकती। 10 साल से यहां दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। हम किसी को ऐसी साजिश नहीं करने देंगे कि दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा न हो। आज का फैसला (विपक्षी विधायकों के निलंबन का) स्पीकर का फैसला है। मुझे लगता है कि अब आप लोगों को समझ लेना चाहिए कि उन्हें दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए और सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलाना चाहिए।”

सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी के विधायक विजय गोयल ने कही ये बात

सीएजी रिपोर्ट पर भाजपा के विधायक विजय गोयल ने कहा, “आप अपने भ्रष्टाचारों पर सीएजी रिपोर्ट को छिपाने के लिए हंगामा कर सदन को चलने नहीं दे रही है। मुझे लगता है कि वे (आप) जनता की नजरों में और गिर जाएंगे। मुझे लगता है कि यह सही नहीं है। स्पीकर ने कहा है कि हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं।”

आतिशी ने अन्य नेताओं के साथ विधानसभा परीसर के बाहर लगाए जय भीम के नारे

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष और आप नेता आतिशी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ ‘जय भीम’ के नारे वाली तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम (आप विधायक) विधानसभा से निलंबित हैं, इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी नहीं घुसने दिया जाएगा। यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है…आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ…यहां तक ​​कि संसद में भी निलंबित होने के बाद गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन हो रहे हैं…आखिर हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने स्पीकर से बात करने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो रहा है।”

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles