नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। कांवड़ियों के लिए दिल्ली सरकार ने इस बार खास व्यवस्था की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को श्याम गिरी मंदिर के कांवड़ शिविर में पहुंचीं और महिला कांवड़ियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने महिला कांवड़ियों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
दिल्ली सीएम ने फिर से आरोप लगाया साजिश के तहत शाहदरा जीटी रोड पर कांच के टुकड़े फेंके गए थे। उन्हें विधायकों ने साफ किया। इस दौरान सीएम ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए और हर-हर महादेव का जयकारा लगाकर सावन की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पहली बार दिल्ली में भव्य कांवड़ शिविर लगे हैं। पिछली सरकार में कांवड़ शिविरों के बिजली के बिल अभी तक पेंडिंग हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, रविवार को सीएम रेखा गुप्ता ने धौलाकुआं स्थित झील उपवन पार्क के कांवड़ सेवा शिविर और ततारपुर स्थित कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर शिवभक्तों की भक्ति को नमन किया था।
यूपी की तरह, दिल्ली पुलिस ने ड्रोन से कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा
यमुनापार सोमवार को भगवान भोलेनाथ के रंग में रंग गया। सड़कों पर एक ही जयकारा सुनाई दिया हर-हर महादेव। वजीराबाद रोड, शाहदरा जीटी रोड व एनएच-नौ की सर्विस रोड पर डांक कांवड़िये ही नजर आए।
इन कांड़ियों में युवा से लेकर महिलाएं तक शामिल रही। शाम को हुई तेज वर्षा ने मौसम सुहाना कर दिया। वर्षा का कांवड़ियों ने जमकर आनंद लिया। वह सड़कों पर ही भजनों पर झूमे। सबसे अधिक कांवड़िये शाहदरा जीटी रोड पर आए।
कांवड़ पर एक तरफ धर्म पताका तो दूसरी तरफ शान ने तिरंगा लहरा रहा था। यूपी पुलिस को सावन में कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा करते हुए लोगों ने कई बार देखा है। इस बार दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ ताल से ताल मिलाया।
शाहदरा के जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत गौतम ने विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के साथ मिलकर शाहदरा जीटी रोड पर कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की। पुलिस के ड्रोन ने भी फूल बरसाए। ऐसा नजारा दिल्ली में कांवड़ियों ने पहली बार देखा।