सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। सोनीपत से मेयर चुनाव के लिये कांग्रेस व भाजपा पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी आज सोमवार को अपना-अपना नामांकन भरेंगे। नामांकन से पूर्व दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने कार्यालयों में हवन करेंगे व उसके बाद नामांकन भरने के लिये रवाना होंगे।
सोनीपत से मेयर चुनाव के लिये तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आगामी माह में होने वाले मेयर चुनाव के लिये कांग्रेस व भाजपा पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस पार्टी ने सोनीपत के पूर्व विधायक स्वर्गीय देवराज दीवान के पुत्र कमल दीवान पर अपना विश्वास दिखाते हुए उन्हें सोनीपत से मेयर प्रत्याशी बनाते हुए टिकट दी है वहीँ दूसरी ओर भाजपा पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री के पति राजीव जैन को अपनी ओर से सोनीपत मेयर पद के चुनाव के लिये मैदान में उतारा है। दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी आज सोमवार को हवन करने के बाद अपना-अपना नामांकन भरेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी
सोमवार सुबह 9 बजे आईटीआई चौक के पास छाबड़ा फार्म हाउस व भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन पुरखास चौक से पहले बने अपने कार्यालय पर हवन करेंगे। हवन के बाद नगरपालिका की ओर रवाना होंगे। जिसके लिये दोनों ही प्रत्याशीयों ने शहरवासियों को निमंत्रण देने शुरू कर दिये हैँ।
मेयर चुनाव के लिये कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी सोमवार को भरेंगे अपना नामांकन



