Sunday, December 14, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई के हरदेवगंज कंपोजिट विद्यालय में सीएमओ ने राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का किया शुभारम्भ

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित हुआ | इसका शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रोहताश कुमार ने हरदेवगंज स्थित कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजोल खिलाकर किया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बच्चे स्वस्थ होंगे तो समाज भी स्वस्थ होगा।बच्चों के पेट में कीड़े शारीरिक और मानसिक रूप से बच्चों को नुकसान पहुंचाते हैं। पेट में कीड़े भोजन के पोषक तत्वों को खाकर शरीर को कुपोषित बनाते हैं। शरीर में एनीमिया या खून की कमी हो जाती है। एनीमिया के कारण बच्चों में एकाग्रता की कमी आती है पढ़ने में मन नही लगता है | इसलिए अभियान चलाकर यह दवा खिलाई जाती है। नोडल अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि साल में दो बाद फरवरी और अगस्त में अभियान चलाकर यह दवा खिलाई जाती है। एनडीडी के तहत एक से 19 साल के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई गयी तथा जो बच्चे विद्यालय नहीं जाते हैं उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से खिलाई गयी। इसके साथ ही जो बच्चे किन्हीं कारणों से 10 फरवरी को दवा खाने से वंचित रह गए हैं उन्हें 14 फरवरी को मॉप अप राउंड का आयोजन कर दवा खिलाई जाएगी। इस मौके पर डीसीपीएम शिवकुमार, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अशित कुमार श्रीवास्तव, आरकेएसके कोऑर्डिनेटर मोहम्मद अहसान, किशोर स्वास्थ्य काउंसलर मोहम्मद शफी, क्वालिटी एश्योरेंस मैनेजर डॉ. दिलीप जायसवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles