हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को राजस्व मामलों में जनपद के मण्डल में प्रथम स्थान व प्रदेश में छठवा स्थान मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रगति की निरंतर समीक्षा की जाये। निर्माण कार्यों में समय व गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से प्री मैट्रिक सकॉलरशिप में ख़राब श्रेणी मिलने तथा समय से फ़ाइल का प्रचालन न करने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी तथा वरिष्ठ सहायक व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पिछड़ा वर्ग के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने को कहा। वरिष्ठ सहायक अमर कान्त के निलंबन के लिए निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग के बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने व ख़राब रैकिंग पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रतिकूल प्रविष्टि देने व एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही वरिष्ठ सहायक को प्रविष्टि देने को कहा। लोक निर्माण विभाग की प्रगति ख़राब होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि फाइलों का प्रचालन ई ऑफिस के माध्यम से किया जाये। बिजली विभाग को निर्देश दिए कि जेई लोगों का फोन अवश्य उठायें। आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता व समय का पूरा ध्यान रखा जाये। जाँचकर्ता अधिकारी मौके पर जाकर शिकायत की जाँच करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Now
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com
खबरें और भी