शिमला, (वेब वार्ता)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छोटा शिमला से विली पार्क तक जाने वाली भूमिगत ‘डक्ट’ के निर्माण का निरीक्षण किया। रविवार को जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई।
बयान के अनुसार, सुक्खू ने शिमला में निर्माणाधीन ‘डक्ट’ परियोजना के कार्य की देखरेख के लिए शनिवार को क्षेत्र का दौरा किया। इस परियोजना की लागत 146.34 करोड़ रुपये है।
बयान में सुक्खू के हवाले से कहा गया, ‘‘यह परियोजना शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी और इसके सौंदर्य को बढ़ाएगी। भूमिगत डक्ट के अंदर पीने के पानी की पाइपलाइन, बिजली की लाइनें और फाइबर केबल जैसी आवश्यक सुविधाओं की लाइनें बिछाई जाएंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निर्माण कार्य के दौरान जनता को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।’’