Tuesday, December 17, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़इस रूट के रेलवे ब्लॉक खत्म होने से फिर पटरी पर दौड़ेगी...

इस रूट के रेलवे ब्लॉक खत्म होने से फिर पटरी पर दौड़ेगी रद्द की गई 14 ट्रेनें, देखें शेड्यूल

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 14 से ज्यादा रद्द की गई ट्रेनें वापिस पटरी पर दौड़ने लगी है। सभी ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से चलेंगी। साथ ही कई ट्रेनें ऐसे हैं, जो देरी से रवाना की जाएगी। दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आन्दुल स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाना था। यह काम दिनांक 29 जून से 08 जुलाई तक किया जाता।  इसके वजह से पूर्व में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कुछ यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया था, जिन्हें यथावत किया गया है। अब ये गाड़ियां अपने समयानूसार चलेंगी।

रद्द की गई ट्रेनें फिर लौटी पटरी पर

    • दिनांक 04 से 06 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18029 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।
    • दिनांक 06 से 08 जुलाई, 2024 तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।
    • दिनांक 04 से 06 जुलाई, 2024 तक पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।
    • दिनांक 06 से 08 जुलाई, 2024 तक हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।
    • दिनांक 04 जुलाई, 2024 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।
    • दिनांक 06 जुलाई, 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।
    • दिनांक 06 जुलाई, 2024 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।
    • दिनांक 07 जुलाई, 2024 को शालीमार  से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।
    • दिनांक 05 जुलाई, 2024 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।
    • दिनांक 07 जुलाई, 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।
    • दिनांक 06 जुलाई, 2024 को कामाख्या से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी  एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।
    • दिनांक 09 जुलाई, 2024 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।
    • दिनांक 06 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।
    • दिनांक 08 जुलाई, 2024 तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द की गई थी, अब यह गाड़ी अपने समयानुसार चलेगी ।

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें 

    • गाडी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से दिनांक 30 जून 2024 को 30 मिनट विलंब से, दिनांक 01 जुलाई 2024 को 90 मिनट विलंब से एवं दिनांक 04 जुलाई 2024 को 3 घंटे विलंब से रवाना होगी ।
    • दिनांक 30 जून 2024 को ओखा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 01 घंटे विलंब से रवाना होगी
    • दिनांक 01 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस  01 घंटे  30 मिनिट विलंब से रवाना होगी ।
    • दिनांक 01 जुलाई, 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो  एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनट विलंब से रवाना होगी ।
    • दिनांक 04 जुलाई, 2024 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल -हावड़ा मेल  03 घंटे विलंब से रवाना होगी ।
    • दिनांक 04 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस  01 घंटे  45 मिनिट विलंब से रवाना होगी ।
    • दिनांक 06 जुलाई, 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो  एक्सप्रेस 01 घंटे 45 मिनट विलंब से रवाना होगी ।
    • दिनांक 04 जुलाई, 2024 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 03 घंटे विलंब से रवाना होगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments